APL League-3 : वार्ष्णेय बाहुबली ने जीती एपीएल-3 की ट्रॉफीAligarh News

शशांक वार्ष्णेय की स्मृति आयोजित श्री अक्रूर जी प्रीमियर लीग A P L-3 के तहत मंगलवार को फाइनल मैच धर्मसमाज महाविद्यालय के मैदान में वार्ष्णेय बाहुबली व वार्ष्णेय चैलेंजर्स के बीच खेला गया। इसमें बाहुबली टीम ने मैच जीत लिया।

By Sandeep Kumar SaxenaEdited By: Publish:Tue, 21 Sep 2021 05:28 PM (IST) Updated:Tue, 21 Sep 2021 05:28 PM (IST)
APL League-3 : वार्ष्णेय बाहुबली ने जीती एपीएल-3 की ट्रॉफीAligarh News
वार्ष्णेय बाहुबली व वार्ष्णेय चैलेंजर्स के बीच खेला गया। बाहुबली टीम ने मैच जीत लिया।

अलीगढ़, जागरण संवाददाता। शशांक वार्ष्णेय की स्मृति आयोजित श्री अक्रूर जी प्रीमियर लीग A P L-3 के तहत मंगलवार को फाइनल मैच धर्मसमाज महाविद्यालय के मैदान में वार्ष्णेय बाहुबली व वार्ष्णेय चैलेंजर्स के बीच खेला गया। इसमें बाहुबली टीम ने मैच जीत लिया।

वार्ष्‍णेय बाहुबली ने जीता मैच

वार्ष्णेय बाहुबली के कप्तान गौरव वार्ष्णेय ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी चुनी टीम के सलामी बल्लेबाज सचिन सरकोणा और अमित बाला जी कुछ खास नही कर पाए और जल्द आउट होकर पवेलियन वापस हो गए लेकिन इसके बाद अतुल राजाजी और सोन्यू वार्ष्णेय ने कमान सम्भाली। अतुल राजाजी 19 बनाकर कीपर के हाथों कैच होकर बापस चले गए उधर सोन्यू वार्ष्णेय ने धुंआधार बल्लेबाजी करते हुए 2 छक्के और 6 चोको की मदद से 58 रन बनाये वार्ष्णेय बाहुबली ने 4 विकेट खोकर 12 ओवरों में 101 रन बनाए। दूसरी ओर वार्ष्णेय चैलेंजर्स के नवनीत कीपर अतुल राजाजी को कैच थमाकर जल्दी आउट हो गये और फिर गणेश वार्ष्णेय और शोहित वार्ष्णेय ने 28 रनों की साझेदारी की परंतु गौरब वार्ष्णेय की ललचाई गेंद पर कीपर को कैच दे बैठे । इसके बाद फिर कोई भी मैदान में टिक नही पाया और चैलेंजर्स को हार का सामना करना पड़ा । वार्ष्णेय बाहुबली के कप्तान गौरब वार्ष्णेय ने इस जीत को पहल परिबार ब स्व-: शशांक वार्ष्णेय को समर्पित कर दिया। इस मैच का मैंन ऑफ द मैच सोन्यू वार्ष्णेय को दिया गया व टूर्नामेंट में सर्वाधिक विकेट लेने पर गोल्डन वाँल ट्रॉफी और टूर्नामेंट में अच्छे प्रदर्शन पर मैंन ऑफ द सीरीज का पुरूस्कार भी सोन्यू वार्ष्णेय को दिया गया। टूर्नामेंट में सर्वाधिक रनों के लिए गोल्डन वैट की ट्रॉफी वार्ष्णेय सुपरकिंग्स के उपकप्तान अभिषेक वार्ष्णेय को दी गयी। टूर्नामेंट में खूब इनामों की बौछार हुई चौकों और छक्कों पर इनाम मिले। अंपायरिंग सुमित वार्ष्णेय व मनोज वार्ष्णेय ने की स्कोरिंग मनीष वार्ष्णेय व आभास ने की। कमेंट्री कान्हा वार्ष्णेय व जीतू वार्ष्णेय ने की। मैदान में वार्ष्णेय पहल के संस्थापक विष्णु बंटी सहित शहर के प्रमुख समाजसेवी अनमोल रतन , कालीचरण वार्ष्णेय, राधेश्याम गुप्ता , पूनम बजाज , मुकेश वार्ष्णेय,अतुल गुप्ता , उमेश सरकोडा , गौरब वार्ष्णेय ca , नवीन मामा,प्रवीण वार्ष्णेय गप्पू , देवेंद्र वार्ष्णेय ,प्रवीण आर्य ,चंद्रशेखर ऋषि , जितेंद वार्ष्णेय ,राजेश सरकोडा ,डॉ विश्वमित्र आर्य, सुबोध स्वीटी,पहल के बरिष्ठ उपाध्यक्ष अमित गुप्ता कोनार्क पाइप, कोषाध्यक्ष अमित छोटू ,सयोजक शोहित वार्ष्णेय अमित बालाजी, निष्काम,राहुल सरस्वती, धनञ्जय वार्ष्णेय, प्रशांत वार्ष्णेय,सुमित गुप्ता, राजीव धर्मकांटा, गौरब वार्ष्णेय सीमेंट ,जीतू वार्ष्णेय,आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत मे सभी का आभार व्यक्त किया गया।

chat bot
आपका साथी