शांतिकुंज अखाड़े में भक्तों से असामाजिक तत्व कर रहे अभद्रता, पुलिस से की शिकायतAligarh News

शांतिकुंज अखाड़े में भगवान शिव व हनुमान का मंदिर है। यहां सुबह व शाम के वक्त बड़ी संख्या में महिला व पुरुष श्रद्वालु पूजा-अर्चन व संध्या आरती को पहुंचते हैं। आरोप है कि पास में रहने वाले कुछ असामजिक तत्व मोटे लाल बगीची पर कब्जा जमाए रहते हैं।

By Sandeep Kumar SaxenaEdited By: Publish:Thu, 17 Jun 2021 05:40 PM (IST) Updated:Thu, 17 Jun 2021 05:40 PM (IST)
शांतिकुंज अखाड़े में भक्तों से असामाजिक तत्व कर रहे अभद्रता, पुलिस से की शिकायतAligarh News
आरोप है कि पास में रहने वाले कुछ असामजिक तत्व मोटे लाल बगीची पर कब्जा जमाए रहते हैं

अलीगढ़, जेएनएन। गांधीपार्क क्षेत्र के गांधीनगर स्थित शांतिकुंज अखाड़े व मोटे लाला की बगीची के पास खड़े रहने वाले अासमाजिक तत्वों के चलते मंदिर आने वाले महिला व पुरुष भक्तों को परेशानी हो रही है। अग्रसेन समिति युवा शाखा के जिलाध्यक्ष हेमंत गर्ग, जिला महामंत्री डा. दिनेश अग्रवाल एवं मंदिर समिति के अध्यक्ष अशोक वाष्र्णेय के नेतृत्व में पदाधिकारी इस प्रकरण को लेकर गुरुवार को इंस्पेक्टर गांधीपार्क हरिभान सिंह राठौर से मिले।

यह है मामला

पदाधिकारियों ने बताया कि शांतिकुंज अखाड़े में भगवान शिव व हनुमान का मंदिर है। यहां सुबह व शाम के वक्त बड़ी संख्या में महिला व पुरुष श्रद्वालु पूजा-अर्चन व संध्या आरती को पहुंचते हैं। आरोप है कि पास में रहने वाले कुछ  असामजिक तत्व मोटे लाल बगीची पर कब्जा जमाए रहते हैं और मंदिर पहुंचने वाले भक्तों से गाली-गलौच करते हुए अभद्रता करते हैं। विरोध में मारपीट तक कर देते हैं। कई बार शिकायत पर भी पुलिस ने अब तक कोेई कार्रवाई नहीं हैं, इससे अासामाजिक तत्वों के हौंसले बुलंद हैं और वे भक्तों से अभद्रता करने से बाज नहीं आ रहे हैं। इससे भक्तों में आक्रोश पनप रहा है। इस मामले में समिति ने नामजद लोगों के खिलाफ कार्रवाई को तहरीर दी है। इंस्पेक्टर गांधीपार्क हरिभान सिंह राठौर ने बताया कि मामले में जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी