आज से मथुरा में शुरू होगा आगरा-अलीगढ़ मंडल का पशु मेला, जानिए पूरा विवरण

आगरा-अलीगढ़ मंडल स्तरीय पशु मेला शनिवार से मथुरा के कोसीकलां स्थित मंडी परिसर में शुरू होने जा रहा है। पशुपालन विभाग ने इसको लेकर तैयारी कर ली है। यहां के अफसर व कर्मचारी पिछले कई दिनों से वहीं पर डेरा डाले हुए हैं।

By Anil KushwahaEdited By: Publish:Sat, 27 Nov 2021 06:05 AM (IST) Updated:Sat, 27 Nov 2021 06:14 AM (IST)
आज से मथुरा में शुरू होगा आगरा-अलीगढ़ मंडल का पशु मेला, जानिए पूरा विवरण
आगरा-अलीगढ़ मंडल स्तरीय पशु मेला शनिवार से मथुरा के कोसीकलां स्थित मंडी परिसर में शुरू होने जा रहा है।

अलीगढ़, जागरण संवाददाता। आगरा-अलीगढ़ मंडल स्तरीय पशु मेला शनिवार से मथुरा के कोसीकलां स्थित मंडी परिसर में शुरू होने जा रहा है। पशुपालन विभाग ने इसको लेकर तैयारी कर ली है। यहां के अफसर व कर्मचारी पिछले कई दिनों से वहीं पर डेरा डाले हुए हैं। अलीगढ़ के उन्नतशील पशुपालकों को वहां पर सम्मानित किया जाएगा। इसके साथ हीे देसी नस्ल की साइवाल, हरियाणा गाय व मुर्रा भैंस भी प्रदर्शन करेगी। बेहतर पशुओं के पालकों को सम्मान मिलेगा।

खास बातें -जिले से उन्नतशील पशुपालकों को यहां पर किया जाएगा सम्मानित -देसी नस्ल की साइवाल, हरियाणा गाय व मुर्रा भैंस करेगी प्रदर्शन

होगा टीकाकरण

मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डा. चंद्रवीर सिंह ने बताया कि अब तक हर साल आगरा व अलीगढ़ मंडल का अलग-अलग पशु मेला लगता था, लेकिन इस बार सरकार ने दोनों मंडलों के पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य शिविर को मथुरा के कोसीकलां में आयोजित करने का फैसला लिया है। उन्होंने बताया कि पशु पालको को पशुपोषण, पशु प्रजनन, पशु प्रबंधन बीमारियों से बचाव, पशुओं का टीकाकरण, वर्ष भर हरा चारा उत्पादन, नवजात बच्चों की देखभाल, पशुओं में बांझपन, बकरी पालन, कुक्कुट विकास से संबंधित जानकारी दी जायेगी। इसके साथ ही शल्य चिकित्सा बांझपन एवं गर्भ परीक्षण, अल्ट्रासाउंड, लघु पशु चिकित्सा आदि भी की जाएगी। पशु प्रदर्शनी भी आयोजित होगी। इसमें उन्नत नस्ल के पशुओं के पशुपालकों को पुरस्कृत भी किया जाएगा। मेले की शुरुआत मुख्य अतिथि मंत्री पशुधन, मत्स्य एवं दुग्ध विकास चौधरी लक्ष्मी नारायण करेंगे। समापन मुख्य अतिथि केन्द्रीय राज्य मंत्री मत्स्य पशु पालन एवं डेयरी मंत्रालय भारत सरकार डा. संजीव बालियान द्वारा किया जाएगा। 28 नवंबर को यह समापन होगा। उन्होंने बताया कि मेलों लेकर अलीगढ़ की टीमें पिछले कई दिनों से वहीं पर लगी हुई हैं।

शिविर : तालानगरी सेक्टर वन स्थित शक्ति एंटरप्राइजेज गौरव मित्तल की फैक्ट्री में कोरोना का टीकाकरण शिविर सुबह 9 बजे।

कोविड टीकाकरण शिविर आज

अलीगढ़। जिला उद्योग विभाग व लघु उद्योग भारती की ओर से शनिवार को सुबह नौ बजे से रामघाट रोड ताला नगरी सेक्टर वन स्थित शक्ति एंटर प्राइजेज में कोविड टीकाकरण फ्री कैंप का आयोजन होगा। लघु उद्योग भारती के प्रदेश संयुक्त मंत्री गौरव मित्तल की इस फैक्ट्री प्रांगण में लाभार्थी कर्मचारी जिनका पहला या दूसरा टीका लगना हो वे अपने साथ आधार कार्ड अवश्य साथ लाएं। स्वास्थ्य विभाग की टीम टीकाकरण करेगी।

बूथों पर आज लगेंगे विशेष कैंप

चुनाव आयोग के निर्देश पर मतदाताओं को मतदाता सूची में जोडऩे के लिए विशेष मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत शनिवार को जिले भर के सभी बूथों पर विशेष कैंप लगाए जाएंगे। इनमें बीएलओ नए मतदाता सूची में जोडऩे के साथ ही संशोधन व वोट काटने का भी काम करेंगे।18 साल की उम्र पूरी करने वाला कोई भी 'यक्ति बूथ पर पहुंचकर अपना वोट बनवा सकता है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश पटेल ने बताया कि एक से 30 नवंबर तक विशेष मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान चल रहा है। इसमें 1 जनवरी 2022 को 18 साल की उम्र पूरा करने वाला कोई भी व्यक्ति अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वा सकता है।

chat bot
आपका साथी