कैब को लेकर एएमयू छात्रों में गुस्सा, कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच हुईं सेशनल परीक्षाएं

एएमयू छात्रों में बेहद गुस्सा है। रात मशाल जुलूस निकालने के बाद सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। बुधवार को सेशनल परीक्षाएं शांति पूर्वक हुई।

By Sandeep SaxenaEdited By: Publish:Wed, 11 Dec 2019 12:54 PM (IST) Updated:Wed, 11 Dec 2019 05:28 PM (IST)
कैब को लेकर एएमयू छात्रों में गुस्सा, कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच हुईं सेशनल परीक्षाएं
कैब को लेकर एएमयू छात्रों में गुस्सा, कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच हुईं सेशनल परीक्षाएं

अलीगढ़ [जेएनएन] । अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में नागरिकता संशोधन विधेयक (कैब) की प्रति जलाने व मंगलवार की रात मशाल जुलूस निकालने  के बाद सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। बुधवार को सेशनल परीक्षाएं भी शांति पूर्वक हुई हैं। प्रशासन ने एएमयू कैंपस के चारों ओर सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता कर दी है। 

राज्यसभा में पेश होना है कैब

नागरिकता संशोधन विधेयक (कैब) संशोधन विधेयक लोकसभा में पास हो चुका है। बुधवार को राज्यसभा में पेश किया जाएगा। इसको लेकर एएमयू छात्रों में बेहद गुस्सा है। गुस्सा को ध्यान में रखते हुए एएमयू सर्किल, अनूपशहर चुंगी गेट आदि जगहों पर आरएएफ तैनात कर दी गई है। बुधवार की सुबह सेशनल परीक्षाएं भी शांतिपूर्वक हुईं।

नागरिकता संशोधन विधेयक को लेकर छात्रों में गुस्सा

नागरिकता संशोधन विधेयक मंगलवार को छात्रों ने विरोध-प्रदर्शन किया। सैकड़ों की संख्या में सड़क पर उतरे छात्र-छात्राओं ने सरकार विरोधी नारेबाजी कर मशाल जुलूस निकाला। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को मुस्लिम विरोधी बताया। छात्र बुधवार को होने वाली परीक्षाओं को निरस्त करने की मांग कर रहे थे, जिसे इंतजामिया ने अस्वीकार कर दिया। परीक्षाएं यथावत होंगी। वहीं, पुलिस ने सरकारी कार्य में बाधा व शांति भंग की धारा के तहत 20 नामजद सहित 500 छात्रों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

संसद का होगा घेराव

निवर्तमान छात्रसंघ अध्यक्ष सलमान इम्त्यिाज का कहना है कि कैंपस में बिल पर तीन दिन से बातचीत चल रही थी। बिल सेक्युलर सिद्धांत के खिलाफ है। इसलिए मशाल जुलूस निकाला गया है। एक-दो दिन में संसद का घेराव किया जाएगा।

इन पर दर्ज हुआ मुकदमा 

सिविल लाइन इंस्पेक्टर अमित कुमार ने बताया कि एसआई दानिश की ओर से एएमयू के छात्र नेता सलमान इम्त्यिाज, फैजुल हसन, हम्जा सूफियान, आरिफ त्यागी, गुफरान, सज्जाद सुभन लूथर, आमीर नेश, तौफीक, उबेदुल्ला खां, अलाउद्दीन,  जैद शेरवानी, नवमान मसूद, फरान जुबैरी, मोहम्मद तालिब, इमरान जलाली, कामरान, सलमान, उमर फारूख, फर्जिल उस्मापी, आमिर मिंटो समेत 20 नामजद व 500 अज्ञात छात्रों के खिलाफ धारा 147, 144, 188 व 353 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

chat bot
आपका साथी