एएमयू को मिला तीसरा स्थान, कुलपति ने जताई खुशी

इंडिया टुडे ने सरकारी व निजी विश्वविद्यालयों की 2020 की ओवरआल रैंङ्क्षकग में एएमयू को तीसरा स्थान दिया है।

By Sandeep SaxenaEdited By: Publish:Mon, 03 Aug 2020 11:12 PM (IST) Updated:Mon, 03 Aug 2020 11:12 PM (IST)
एएमयू को मिला तीसरा स्थान, कुलपति ने जताई खुशी
एएमयू को मिला तीसरा स्थान, कुलपति ने जताई खुशी

अलीगढ़ जेएनएन: इंडिया टुडे ने सरकारी व निजी विश्वविद्यालयों की 2020 की ओवरआल रैंङ्क्षकग में एएमयू को तीसरा स्थान दिया है। ओवरआल 2000 स्कोर में से यूनिवर्सिटी को 1718.6 प्वॉइंट मिले हैं। एएमयू इन दिनों अपनी स्थापना का शताब्दी समारोह मना रही है। ऐसे में राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं के अग्रणी विश्वविद्यालयों में शामिल करना किसी बड़ी उपलब्धि से कम नहीं है।

एएमयू के विधि संकाय को 11वां स्थान 
सबसे अधिक स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में शिक्षा प्रदान करने के आधार पर भी एएमयू को 90 स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों सहित तीसरी रैंक दी गई है। पिछले तीन वर्षो में सबसे अधिक पेटेंट प्राप्त करने वाले विश्वविद्यालयों में यूनिवर्सिटी को चौथा स्थान दिया है। इंडिया टुडे बेस्ट लॉ कॉलेजों की रैंङ्क्षकग में एएमयू के विधि संकाय को 11वां स्थान मिला है। कुलपति प्रो. तारिक मंसूर ने खुशी जताते हुए कहा है कि यह छात्रों व शिक्षकों के प्रयासों का फल है। आगे भी उनकी कड़ी मेहनत से विवि को सफलता की बुलंदी प्राप्त होगी।

chat bot
आपका साथी