हिदूराव अस्पताल के डॉक्टरों के समर्थन में आए एएमयू के डॉक्टर

सोमवार को काली पट्टी बांधकर जताएंगे विरोध।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Oct 2020 01:59 AM (IST) Updated:Mon, 26 Oct 2020 05:01 AM (IST)
हिदूराव अस्पताल के डॉक्टरों के समर्थन में आए एएमयू के डॉक्टर
हिदूराव अस्पताल के डॉक्टरों के समर्थन में आए एएमयू के डॉक्टर

जासं, अलीगढ़ : दिल्ली नगर निगम (डीएमसी ) के हिदूराव अस्पताल में चल रहे विरोध-प्रदर्शन का असर अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के जेएन मेडिकल कॉलेज तक पहुंच गया है। यहां के जूनियर डॉक्टर उनके पक्ष में आ गए हैं। एलान किया है कि सोमवार को जूनियर डॉक्टर काली पट्टी बांधकर काम करेंगे। सरकार से मांग की है कि वहां के जूनियर डॉक्टरों की समस्या का हल किया जाए।

रेजीडेंट डॉक्टर्स एसोसिशन (आरडीए) के अध्यक्ष डॉ. हमजा मलिक ने बताया कि हिदूराव अस्पताल के रेजिडेंट डॉक्टरों व नर्सिंग स्टाफ को चार महीने से वेतन नहीं मिला है। डॉक्टरों व स्टाफ 17 दिन से विरोध प्रदर्शन कर रहा है। अब भूख हड़ताल का भी एलान कर दिया है। अध्यक्ष ने कहा कि रेजीडेंट डॉक्टर कोरोना महामारी के इस संकट में अपनी जान जोखिम में डालकर सेवाएं दे रहे। फिर भी वेतन नहीं दिया जा रहा है। स्वास्थ्य कर्मचारियों के साथ भी ऐसा हो रहा है। इस संबंध में राष्ट्रपति को पत्र लिखा है, जिसमें माग की गई कि जल्द से जल्द रेजीडेंट डॉक्टर्स व अन्य स्टॉफ को वेतन दिलाया जाए।

chat bot
आपका साथी