CAA and NRC protests: एएमयू बवाल का साजिशकर्ता जेएनयू छात्र शरजील को भेजा जेल, हंगामे में घायल हुए थे डीआइजी, एसपी Aligarh News

सीएए को लेकर पिछले साल 15 दिसंबर को हुए बवाल में साजिशकर्ता पूर्व छात्र शरजील उस्मानी को लखनऊ एटीएस ने बुधवार रात आजमगढ़ से गिरफ्तार किया।

By Sandeep SaxenaEdited By: Publish:Thu, 09 Jul 2020 07:43 PM (IST) Updated:Fri, 10 Jul 2020 08:34 AM (IST)
CAA and NRC protests: एएमयू बवाल का साजिशकर्ता जेएनयू छात्र शरजील को भेजा जेल, हंगामे में घायल हुए थे डीआइजी, एसपी Aligarh News
CAA and NRC protests: एएमयू बवाल का साजिशकर्ता जेएनयू छात्र शरजील को भेजा जेल, हंगामे में घायल हुए थे डीआइजी, एसपी Aligarh News

अलीगढ़[जेएनएन]: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) को लेकर पिछले साल 15 दिसंबर को हुए बवाल में साजिशकर्ता पूर्व छात्र शरजील उस्मानी को लखनऊ एटीएस ने बुधवार रात आजमगढ़ से गिरफ्तार किया। गुरुवार शाम पुलिस उसे अलीगढ़ ले आई और जेल भेज दिया।

15 दिसंबर को हुआ था बवाल 

एएमयू में सीएए व एनआरसी को लेकर 15 दिसंबर को बवाल हुआ था। इसमें डीआइजी, एसपी सिटी समेत तमाम पुलिसकर्मी घायल हुए थे। पुलिस जांच में एएमयू के पूर्व छात्र शरजील उस्मानी समेत सात साजिशकर्ताओं के नाम सामने आए। शरजील के खिलाफ सिविल लाइंस थाने में चार मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस के मुताबिक, जेएनयू के छात्र शरजील इमाम ने एएमयू में आकर देश विरोधी बयान दिया था तो शरजील उस्मानी भी साथ था। सीएए के खिलाफ बने फ्रेटरनिटी मूवमेंट में भी शरजील उस्मानी पदाधिकारी है। उस्मानी को लखनऊ, दिल्ली व अन्य जिलों में सीएए विरोधी प्रदर्शनों में शामिल होते देखा गया था, तभी से पुलिस को उसकी तलाश थी। सीओ तृतीय अनिल समानिया ने बताया कि लखनऊ एटीएस ने बुधवार रात शरजील उस्मानी को उसके आजमगढ़ में थाना सदर क्षेत्र के आवास विकास कालोनी गुलामी का पुरा स्थित घर से गिरफ्तार किया। पुलिस टीम उसे लेने आजमगढ़ भेजी गई थी, जो शाम को लेकर आ गई। शरजील उस्मानी के पिता एएमयू के भूगोल विभाग में प्रोफसर हैैं।

ये थे सात साजिशकर्ता 

एएमयू बवाल के साजिशकर्ताओं में शरजील उस्मानी के साथ छात्रनेता  सलमान इम्तियाज, पूर्व छात्र अहमद मुर्तजा फराज, शोध छात्र शमीम बारी, एमएसडब्ल्यू छात्र अमीरुल जैस, जैद शेरवानी व एमए का छात्र नईम अली के नाम सामने आए थे। 

chat bot
आपका साथी