चंडौस में आंबेडकर की प्रतिमा तोड़ी, हंगामा, पुलिस तैनात Aligarh News

चंडौस के गांव बाहरपुर में असामाजिक तत्वों ने मंगलवार की देर रात डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा तोड़ दी। बुधवार की सुबह जब लोगों की नजर पड़ी तो लोगों ने जमकर हंगामा किया।

By Sandeep SaxenaEdited By: Publish:Wed, 11 Dec 2019 03:08 PM (IST) Updated:Wed, 11 Dec 2019 03:08 PM (IST)
चंडौस में आंबेडकर की प्रतिमा तोड़ी, हंगामा, पुलिस तैनात Aligarh News
चंडौस में आंबेडकर की प्रतिमा तोड़ी, हंगामा, पुलिस तैनात Aligarh News

अलीगढ़ [जेएनएन]। चंडौस के गांव बाहरपुर में असामाजिक तत्वों ने मंगलवार की देर रात डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा तोड़ दी। बुधवार की सुबह जब लोगों की नजर पड़ी तो लोगों ने जमकर हंगामा किया। सूचना पर कई थानों का फोर्स पहुंच गया। नई प्रतिमा लगाने के आश्वासन पर लोग शांत हुए।

प्रतिमा के तोडऩे पर ग्रामीणों में गुस्सा

छह दिसंबर तक जिले की सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद थी। इसके बाद से सुरक्षा व्यवस्था कुछ ढीली नजर आ रही है। प्रतिदिन जिले में आपराधिक घटनाएं हो रही हैं। इसी कड़ी में बुधवार को चंडौस ब्लॉक के गांव बाहरपुर में असमाजिक तत्वों ने मंगलवार की देर रात डॉ.भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा क्षतिग्रस्त कर दी। बुधवार की सुबह ग्रामीण जब खेतों पर गए तो उन्होंने प्रतिमा को क्षतिग्रस्त अवस्था में देखा। ग्रामीणों ने इसकी जानकारी जब गांव के लोगों को दी, उनमें बैचेनी फैल गई। इसके बाद अनेक ग्रामीण एकजुट हो गए।

नारेबाजी कर जताया विरोध

इन लोगों ने गांव में नारेबाजी कर हंगामा करना शुरू कर दिया। इसकी जानकारी जब थाना पुलिस को मिली तो आधा घंटे के अंदर मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने लोगों को समझाने का प्रयास, लेकिन वे नहीं माने। इसके बाद आसपास के कई थानों का फोर्स मौके पर भेज दिया गया। फोर्स की संख्या अधिक होने पर ग्रामीण सहम गए। नई प्रतिमा लगवाने के आश्वासन पर ग्रामीण शांत हो गए।

chat bot
आपका साथी