देश व विदेश में अलीगढ़ मुस्‍लिम यूनवर्सिटी का नाम रोशन कर रहे पूर्व छात्र

मेडिकल कॉलेज के प्लास्टिक सर्जरी विभाग में वार्षिक कांफ्रेंस का रविवार को पूर्व छात्रों के सम्मेलन के साथ समापन हुआ।

By Sandeep SaxenaEdited By: Publish:Mon, 18 Nov 2019 10:39 AM (IST) Updated:Mon, 18 Nov 2019 07:14 PM (IST)
देश व विदेश में अलीगढ़ मुस्‍लिम यूनवर्सिटी का नाम रोशन कर रहे पूर्व छात्र
देश व विदेश में अलीगढ़ मुस्‍लिम यूनवर्सिटी का नाम रोशन कर रहे पूर्व छात्र

जेएनएन, अलीगढ़ : मेडिकल कॉलेज के प्लास्टिक सर्जरी विभाग में वार्षिक कांफ्रेंस का रविवार को पूर्व छात्रों के सम्मेलन के साथ समापन हुआ। दो दिन चली कॉन्फ्रेंस में देश के प्रमुख प्लास्टिक सर्जन्स व विभाग के 43 पूर्व छात्र शामिल हुए। सोसाइटी ऑफ प्लास्टिक सर्जन्स ऑफ यूपी एंड उत्तराखंड की ओर से आयोजित सेमीनार में पूर्व छात्रों ने मेडिकल कॉलेज में बिताए दिनों की यादें ताजा कीं। मुख्य अतिथि रजिस्ट्रार अब्दुल हमीद ने कहा कि एएमयू के पूर्व छात्र देश ही नहीं पूरे विश्व में इस संस्था का नाम गौरवान्वित कर रहे हैं। प्लास्टिक सर्जरी विभाग में एल्युमनाई मीट का आयोजन रेजीडेंट चिकित्सकों को अपने सीनियर्स के अनुभवों से बहुत कुछ सीखने का अवसर प्राप्त होगा। पूर्व छात्रों के सम्मेलन सभी विभागों में नियमित रूप से आयोजित होते रहने चाहिए। मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य व सीएमएस प्रो. शाहिद अली सिद्दीकी ने कहाकि इस प्रकार के कार्यक्रमों के आयोजन से न केवल पूर्व छात्रों बल्कि वर्तमान छात्रों के बीच संवाद पैदा होता है। छात्रों में कुछ करने की और अधिक भावना प्रबल होती है।

43 छात्र इस सम्‍मेलन में शामिल हुए

प्लास्टिक सर्जरी विभाग के अध्यक्ष प्रो. इमरान अहमद ने कहाकि प्लास्टिक सर्जरी विभाग 1977 में प्रारंभ हुआ था। एमसीएच कोर्स की शुरुआत 1989 में हुई और 2005 में अलग से एक विभाग के रूप में विकसित हुआ। वर्तमान में यहां से 46 छात्रों ने एमसीएच कोर्स पूर्ण किया है और 43 छात्र इस सम्मेलन में शामिल हुए हैं। विभाग के संस्थापक अध्यक्ष प्रो. एमएच खान को श्रद्धांजलि भी अर्पित की। प्रो. एएच खान, प्रो. एम यासीन अंसारी और डॉ. एम फहाद खुर्रम ने भी विचार रखे। सभी पूर्व छात्रों को स्मृति चिह्न दिए गए। पूर्व छात्रों ने विभाग परिसर में पौधे भी लगाए। 

chat bot
आपका साथी