अलीगढ़ के शेखर सर्राफ हास्पिटल में आंखों के इलाज की अत्याधुनिक सुविधा भी

आगरा रोड स्थित अस्पताल में शहर के प्रमुख उद्योगपति धनजीत वाड्रा ने किया नेत्र चिकित्सा विभाग का शुभारंभ।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Jun 2021 01:51 AM (IST) Updated:Wed, 16 Jun 2021 01:51 AM (IST)
अलीगढ़ के शेखर सर्राफ हास्पिटल में आंखों के इलाज की अत्याधुनिक सुविधा भी
अलीगढ़ के शेखर सर्राफ हास्पिटल में आंखों के इलाज की अत्याधुनिक सुविधा भी

जासं, अलीगढ़ : आगरा रोड स्थित शेखर सर्राफ मेमोरियल हास्पिटल (रूसा) में आंखों की अत्याधुनिक मशीनों से जांचव अनुभवी चिकित्सकों से इलाज की सुविधा भी मिलेगी। मंगलवार को हास्पिटल में नेत्र चिकित्सा विभाग का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रमुख उद्योग उद्योगपति धनजीत वाड्रा ने फीता काटकर किया।

निदेशक सुमित सर्राफ ने बताया कि शहर की भौगोलिक स्थिति के अनुसार अधिकांश नेत्र चिकित्सालय व नेत्र चिकित्सक सिविल लाइंस क्षेत्र में हैं। पुराने शहर के लोगों को वहां भागना पड़ता था। अब परेशानी नहीं होगी। नेत्र चिकित्सक डा. मौसम गुप्ता व उनकी टीम मरीजों का इलाज करेगी। जुलाई से फेको मशीन से आंखों के आपरेशन की सुविधा मिलेगी। हास्पिटल में 24 घंटे आइसीयू, पैथोलाजी, सीटी स्कैन, एक्स-रे, डायलिसिस, ब्लड बैंक, दवा आदि की सुविधा उपलब्ध है। पिछले सप्ताह से हास्पिटल में मुफ्त होम्योपैथिक इलाज किया जा रहा है। हर रविवार फ्री मेडिकल चेकअप कैंप भी लगाया जा रहा है।

चेयरपर्सन लाजेश कुमारी ने बताया कि उनकी मां चंद्रवती के नाम पर यह नेत्र विभाग उनके बेटों ने अपनी नानी को समर्पित किया है। यहां शहर के साथ गांवों के लोगों को भी आंखों के इलाज की अच्छी सेवा मिल सकेगी। इस मौके पर अमित सर्राफ, रचना वाष्र्णेय, आकांक्षा गुप्ता सर्राफ, डा. संजीव कुमार, डा. अतुल सिघल, डा. नागेश कुमार, डा. मोहसिन रजा, डा. गिरेंद्र गुप्ता, डा. सलमान, डा. रेनू वाष्र्णेय, डा. नैना चावला, डा. शिवम, डा. तिवारी, डा. अनस, डा. मोहित, डा. रुखसाना, डा. ईशू रायजादा, माहेश्वरी क्रिएटिव क्लब के सरंक्षक संजय माहेश्वरी, सीए अतुल कुमार गुप्ता, शव्या सक्सेना, योगेश प्रधान, डीएस सोलंकी, कोमल वर्मा, संजय, कुशल प्रताप मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी