अलीगढ़ की डीएम बोलीं, शिकायतों के निस्तारण की कराई जाएगी क्रास चेकिग

संपूर्ण समाधान दिवस में डीएम ने दिए अधिकारियों को निर्देश कहा शासन की मंशा के अनुरूप हो शिकायतों का निस्तारण।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Oct 2021 09:49 PM (IST) Updated:Sat, 16 Oct 2021 09:49 PM (IST)
अलीगढ़ की डीएम बोलीं, शिकायतों के निस्तारण की कराई जाएगी क्रास चेकिग
अलीगढ़ की डीएम बोलीं, शिकायतों के निस्तारण की कराई जाएगी क्रास चेकिग

जासं, अलीगढ़ : जनता की समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन इगलास तहसील में किया गया। इसमें 89 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिसमें से पांच शिकायतों का निस्तारण मौके पर हुआ। डीएम ने संबंधित विभागों को शासन की मंशा के अनुरूप शिकायतों का निस्तारण व अपने दायित्वों का निर्वहन करने के निर्देश दिए। कहा, शिकायतों के निस्तारण की क्रास चेकिग कराई जाएगी। गुणवत्तापरक निस्तारण न होने पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई होगी।

संपूर्ण समाधान दिवस में डीएम सेल्वा कुमारी जे. व एसएसपी कलानिधि नैथानी ने समस्त विभागीय अधिकारियों के साथ आम जनमानस की समस्या सुनीं। उन्होंने कहा, शिकायत निस्तारण में समयबद्धता का विशेष ध्यान रखा जाए। फरियादी को बार-बार न आना पडे़। आइजीआरएस प्रणाली के माध्यम से प्राप्त शिकायतों का तत्काल निस्तारण करें। खंड विकास अधिकारियों व जिला पंचायती राज अधिकारी को निर्देशित किया कि वर्तमान में खेत खाली हो चुके हैं, ऐसे में अतिक्रमण हटाकर चकरोड पर मिट्टी डालने का कार्य प्राथमिकता से कराया जाए। कोल्ड स्टोर मालिक ने ही बेच दिए आलू समाधान दिवस में तोछीगढ़ के ओमवीर ने बताया कि कोल्ड स्टोरेज मालिक ने कोल्ड स्टोर में रखे आलू की बिना सहमति के बेच दिए। बालक नगरिया कुआ गांव के विजय पाल ने खेत का रकबा दुरुस्त कराने, गिर्राज नगर के राजेंद्र सिंह ने विद्युत संयोजन दिलाने, गांव तेहरा के महावीर ने चकमार्ग व नाली को अतिक्रमण मुक्त कराने, मोकमपुर के पूरन सिंह ने सिचाई नाली को दबंगों से मुक्त कराने, तरसारा के महादेव ने मतदाता सूची में नाम सही कराने के लिए प्रार्थना पत्र दिया। डीएम-एसएसपी ने की साइकिल वितरित

श्रम विभाग की ओर से संचालित संत रविदास शिक्षा सहायता योजना में पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के बच्चों को अगली कक्षा में प्रवेशित व शिक्षारत होने पर विद्यालय जाने के लिए डीएम-एसएसपी ने कुल 24 छात्रों को साइकिल प्रदान कीं। सहायक श्रम आयुक्त बृज मोहन शर्मा ने योजना की जानकारी दी। डीएम ने दिव्यांग नरेश को जिला राइफल एसोसिएशन फंड से मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल प्रदान की। निर्माणाधीन पीएचसी का निरीक्षण

डीएम ने मुख्यमंत्री की घोषणा के अंतर्गत ताहरपुर में निर्माणाधीन पीएचसी का निरीक्षण किया। अक्टूबर के अंत तक गुणवत्तापूर्ण कार्य कराते हुए हैंडओवर करने के निर्देश दिए।

chat bot
आपका साथी