पुलिस ने मनाया झंडा दिवस

विजयगढ़ नगर कोतवाली में सोमवार को झंडा दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 24 Nov 2020 01:49 AM (IST) Updated:Tue, 24 Nov 2020 01:49 AM (IST)
पुलिस ने मनाया झंडा दिवस
पुलिस ने मनाया झंडा दिवस

अलीगढ़: विजयगढ़ नगर कोतवाली में सोमवार को झंडा दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण किया गया। सभी पुलिस स्टाफ ने झंडे को सलामी दी। इंस्पेक्टर विनोद कुमार पटेल ने बताया कि पुलिस झंडा जवानों के शौर्य एवं कर्तव्य निष्ठा का प्रतीक है। इस अवसर पर एसआइ प्रदीप कुमार, शिवनंदन, धर्मेंद्र सिंह, कृष्ण अवतार दुबे, मुकेश चौधरी, एचसीपी महेश राम, संतोष कुमार, एवं कुलदीप यादव, अनिल कुमार, प्रदीप कुमार आदि मौजूद रहे। वहीं, थाना गंगीरी परिसर में सुबह 10 बजे पुलिस ने शान के प्रतीक झंडे को फहराया और सलामी दी। थाना प्रभारी निरीक्षक प्रमेंद्र कुमार ने बताया कि देश सेवा एवं लोक सेवा में अपने कौशल, शौर्य व कर्तव्य परायणता से अप्रतिम योगदान दिया है, यह ध्वज हमारे लिए प्रेरणाप्रद है। ध्वज को फहराने से सभी में एक नई ऊर्जा का संचार होता है। पुलिस का यह ध्वज हमें पुलिस धर्म को निभाने की प्रेरणा देता है किस प्रकार हम सद्जनों की रक्षा एवं दुष्टता का नाश करने हेतु वर्दीधारण करते हैं। हमारे योगदान के चलते ही हमें यह ध्वज प्रदान किया गया है जो हम सबके लिए गर्व की बात है। इस अवसर पर दरोगा कृष्णवीर सिंह, प्रशांत कुमार, सचिन कुमार, गजेंद्र सिंह, सोनी श्रीवास्तव ,सुमन यादव, अनुज कश्यप आदि मौजूद थे। मडराक कोतवाली में सोमवार को झंडा दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण किया गया। सभी पुलिस स्टाफ ने झंडे को सलामी दी। इस मौके पर सभी पुलिस स्टाफ कर्मचारी उपस्थित थे। एसओ मडराक राजीव कुमार ने बताया पुलिस झंडा जवानों के शौर्य एवं कर्तव्य निष्ठा का प्रतीक है तथा 23 नवंबर का दिन पुलिस के लिए बड़ा महत्व रखता है। इस अवसर पर एसआइ वर्षा शर्मा, एसआइ हरेंद्र कुमार, नरेंद्र कुमार, किरणपाल सिंह, पंकज मलिक, केके शर्मा, शेखर चौधरी, भूदेव सिंह आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी