कोरोना वायरस पर जीत की ओर अलीगढ़, ढिलाई न बरतें अफसर

डीएम चंद्रभूषण की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट में हुई कोरोना को लेकर समीक्षा बैठक।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 18 Feb 2021 11:56 PM (IST) Updated:Thu, 18 Feb 2021 11:56 PM (IST)
कोरोना वायरस पर जीत की ओर अलीगढ़, ढिलाई न बरतें अफसर
कोरोना वायरस पर जीत की ओर अलीगढ़, ढिलाई न बरतें अफसर

जासं, अलीगढ़ : कोरोना वायरस पर जीत की ओर अलीगढ़ लगातार बढ़ रहा है। अब जिले में छह सक्रिय केस हैं। एक सप्ताह में दस से भी कम संक्रमित मिले हैं। डीएम ने अभी भी किसी तरह की ढिलाई न बरतने के निर्देश अफसरों को दिए हैं। गुरुवार को कलक्ट्रेट में आयोजित कोरोना वायरस संक्रमण की समीक्षा बैठक में डीएम चंद्रभूषण सिंह ने कहा कि भले ही कोरोना के मामले कम हो रहे हैं, लेकिन ढिलाई नहीं बरतनी है। शासन से तय लक्ष्य के हिसाब से नमूने भरे जाएं। कंट्रोल रूम की प्रभारी स्मृति गौतम ने बताया कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत अलीगढ़ जिले में कार्यरत संविदा स्वास्थ्य कर्मियों को जनवरी का वेतन नहीं मिला है। डीएम ने 24 घंटे के अंदर भुगतान के निर्देश दिए।

भर्ती में होना है शामिल, जांच

कराने दीनदयाल पहुंचे युवा

आगरा में इन दिनों सेना भर्ती चल रही है। अलीगढ़ जिले के युवा भी भर्ती में शामिल हो रहे हैं। गुरुवार को एक दर्जन से अधिक युवा दीनदयाल अस्पताल पहुंचे। यहां इन्होंने बताया कि सेना में भर्ती के लिए कोरोना की जांच अनिवार्य है, लेकिन दीनदयाल के चिकित्सक जांच नहीं कर रहे हैं। वे टरका रहे हैं। कोरोना जांच सेंटर से जुड़े केसी भारद्वाज का कहना है कि जांच में कोई दिक्कत नहीं थी। कुछ युवा जांच कराकर भी गए हैं। कुछ लोगों को पता ही नहीं था कि एंटीजन जांच होनी है या आरटीपीसीआर। वे युवा दोबारा आने की बात कहकर लौट गए। वे आते हैं तो उनकी जांच की जाएगी।

chat bot
आपका साथी