अलीगढ़ पुलिस ने तीन मामलों में ठगी के 1.81 लाख रुपये लौटवाए

सीओ मोहसिन खान ने बताया कि हरदुआगंज के नया बांस निवासी रिटायर्ड दारोगा विशंबर सिंह के साथ 10 जुलाई को ठगी हुई थी।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Jul 2021 02:28 AM (IST) Updated:Sat, 31 Jul 2021 02:28 AM (IST)
अलीगढ़ पुलिस ने तीन मामलों में ठगी के 1.81 लाख रुपये लौटवाए
अलीगढ़ पुलिस ने तीन मामलों में ठगी के 1.81 लाख रुपये लौटवाए

जासं, अलीगढ़ : पुलिस की साइबर सेल की टीम ने ठगी के तीन मामलों में पीड़ितों के एक लाख 81 हजार 217 रुपये वापस कराए हैं। सीओ मोहसिन खान ने बताया कि हरदुआगंज के नया बांस निवासी रिटायर्ड दारोगा विशंबर सिंह के साथ 10 जुलाई को ठगी हुई थी। शातिर ने ट्रेजरी अफसर बनकर एटीएम की डिटेल ले ली और एकाउंट से 70 हजार रुपये काट लिए। तिकोनी नगला निवासी सुनील कुमार भारती के साथ बीएसएनएल की वैधता बढ़ाने के बहाने एक एप इंस्टाल कराया गया। इससे 78 हजार की धोखाधड़ी कर ली। सीओ ने बताया कि साइबर सेल प्रभारी राकेश कुमार की टीम ने दोनों पीड़ितों की ठगी की पूरी रकम वापस करा दी है। खुशालगढ़ी के रोदास कुमार के 10 हजार रुपये, जयगंज निवासी मयंक कुमार के पांच हजार, ईशानगर निवासी चेतन कुमार मिश्रा के पांच हजार आठ सौ, मसूदाबाद निवासी ज्योति चौहान के आठ हजार 116 रुपये, क्वार्सी निवासी पवन कुमार के चार हजार 301 रुपये वापस कराए गए हैं।

साइबर थाने ने 11 मामलों

में 11 लाख कराए वापस

जासं, अलीगढ़ : रेंज स्तरीय साइबर थाना पुलिस ने बड़ी ठगी के 11 मामलों में पीड़ितों के 11 लाख रुपये वापस कराए हैं। इंस्पेक्टर सुरेंद्र कुमार ने बताया कि अलीगढ़ की बीना सागर के 26 हजार 487, एटा के अमर सिंह के दो लाख, सिविल लाइन निवासी जुनेद अली के 20 हजार, सुरेश चंद्र के सवा लाख, कासगंज के रामप्रकाश के 50 हजार, टप्पल के विनोद कुमार के दो लाख 13 हजार, क्वार्सी निवासी विजयानंद के एक लाख 30 हजार, डा. अमृता सिंह के एक लाख 15 हजार, उमाकांत के 25 हजार 980, इगलास के ऋषभ वाष्र्णेय के एक लाख रुपये वापस कराए गए हैं।

24 घंटे में आई रकम : कासगंज की असिस्टेंट प्रोफेसर अनुपमा तिवारी के मोबाइल नंबर की केवाईसी कराने का झांसा देकर एप डाउनलोड कराकर शातिर ने एक लाख 63 हजार रुपये ठग लिए। साइबर थाना पुलिस ने 24 घंटे के अंदर 90 हजार रुपये वापस कराए थे।

chat bot
आपका साथी