Police Encounter:अलीगढ़ पुलिस ने मुठभेड़ में 50 हजार का इनामी बदमाश दबोचा, पैर में लगी गोली

उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ के जवां क्षेत्र में पिलौना मोड़ पर चेङ्क्षकग कर रही पुलिस की बदमाशों से सोमवार देर रात मुठभेड़ हो गई।

By Sandeep SaxenaEdited By: Publish:Tue, 14 Jul 2020 12:22 AM (IST) Updated:Tue, 14 Jul 2020 11:07 AM (IST)
Police Encounter:अलीगढ़ पुलिस ने मुठभेड़ में 50 हजार का इनामी बदमाश दबोचा, पैर में लगी गोली
Police Encounter:अलीगढ़ पुलिस ने मुठभेड़ में 50 हजार का इनामी बदमाश दबोचा, पैर में लगी गोली

अलीगढ़ [जेएनएन]: उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ के जवां क्षेत्र में पिलौना मोड़ पर चेङ्क्षकग कर रही पुलिस की बदमाशों से सोमवार देर रात मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में एक बदमाश दबोचा गया, जिस पर अलीगढ़ व बुलंदशहर में गोकशी, पशु चोरी समेत डेढ़ दर्जन मुकदमे हैं। दोनों जिलों में 25-25 हजार रुपये का इनाम है। बदमाश के भागे साथी की तलाश में पुलिस देर रात तक कांङ्क्षबग में जुटी थी। 

ऐसे दबोचा बदमाश

एसएसपी मुनिराज ने बताया कि रात करीब 11 बजे सीओ सिविल लाइन अनिल समानियां, एसओ जवां अभय शर्मा, एसएसआई आरपी ङ्क्षसह पिलौना मोड़ पर वाहनों की चेङ्क्षकग करा रहे थे। बाइक सवार दो बदमाश पुलिस टीम को देखकर भागने लगे। पीछा करने पर पुलिस पर फायङ्क्षरग करने लगे। पुलिस ने घेराबंदी कर ली और एक बदमाश को दबोच लिया।

बदमाश के पैर में लगी गोली

बदमाश के पैर में गोली लगी है। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पकड़े गए बदमाश का नाम नवी शेर पुत्र शब्बीर निवासी दरियापुर जवां है। एसएसपी ने बताया कि बदमाश के भागे साथी की तलाश में पुलिस जुटी है। आरोपित से बाइक, तमंचा व कारतूस बरामद हुए हैं। बदमाश पर थाना जवां, क्वार्सी, गभाना समेत गोकशी, पशु चोरी समेत कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। इसी तरह बुलंदशहर के छतारी, पहासू, अनूपशहर, डिबाई, रामघाट समेत करीब दस मुकदमे दर्ज हैं। पकड़े गए बदमाश पर अलीगढ़ व बुलंदशहर में 25-25 हजार रुपये का इनाम है। 

chat bot
आपका साथी