गंगा-यमुना में बाढ़ को लेकर अलीगढ़ पुलिस-प्रशासन अलर्ट

डीएम ने खैर व अतरौली एसडीएम को किया सक्रिय लगातार बारिश से नदियों में बढ़ रहा पानी।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Jul 2021 02:14 AM (IST) Updated:Sat, 31 Jul 2021 02:14 AM (IST)
गंगा-यमुना में बाढ़ को लेकर अलीगढ़ पुलिस-प्रशासन अलर्ट
गंगा-यमुना में बाढ़ को लेकर अलीगढ़ पुलिस-प्रशासन अलर्ट

जागरण संवाददाता, अलीगढ़ : पिछले कई दिनों से रुक-रुक कर हो रही बारिश के चलते गंगा-यमुना में भी पानी तेजी से बढ़ रहा है। ऐसे में अलीगढ़ में भी पुलिस प्रशासन अलर्ट हो गया है। डीएम की ओर से खैर व अतरौली एसडीएम को निर्देश जारी कर दिए गए हैं। इसमें बाढ़ सुरक्षा समितियों को सक्रिय किया गया है। वहीं, लोगों से अपील की गई है कि वह सतर्क रहें। तहसील प्रशासन गो आश्रय स्थलों में टिन शेड, तिरपाल की व्यवस्था जरूर करे।

डीएम सेल्वा कुमारी जे ने जिले में हो रही बरसात के ²ष्टिगत बचाव एवं राहत कार्यों से संबंधित अधिकारियों को आमजन एवं पशुओं की सुरक्षा के लिए दिशा निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने कहा है कि गंगा व यमुना नदी के किनारे बसे गांव के लोग अलर्ट रहें। प्रशासन भी इन गांव में सभी तैयारियां पूरी कर ले। तटबंधों की निगरानी एवं उनकी मरम्मत का प्रबंध सुनिश्चित करने के साथ -साथ एसडीएम अतरौली एवं एसडीएम खैर के साथ सिचाई विभाग के संबंधित सहायक अभियंताओं से संयुक्त निरीक्षण कर रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिए हैं। ऊंचे स्थानों का चिह्नांकन पहले ही कर लिया जाए। निचले स्थानों के हैंडपंप को संक्रमण मुक्त करने के लिए पूरी तैयारी कर ली जाए। विद्युत अभियंताओं को निर्देश दिए कि जिन बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में बिजली का प्रबंध न हो, वहां अस्थाई कनेक्शन एवं ट्रांसफार्मरों की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। बारिश के मौसम में मच्छर-मक्खी का प्रकोप बढ़ जाता है। इससे बचाव के लिए आवश्यक दवाओं का छिड़काव किया जाए। इसमें लापरवाही नहीं होनी चाहिए।

chat bot
आपका साथी