यूपी की अंडर-19 क्रिकेट टीम में अलीगढ़ के खिलाड़ी प्रभव का चयन

28 सितंबर को मोहाली में उड़ीसा के खिलाफ कर सकते हैं गेंदबाजी दूसरों के खेत में किसानी करने वाले किसान बेटे को बड़ी कामयाबी।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 19 Sep 2021 07:45 PM (IST) Updated:Sun, 19 Sep 2021 08:05 PM (IST)
यूपी की अंडर-19 क्रिकेट टीम में अलीगढ़ के खिलाड़ी प्रभव का चयन
यूपी की अंडर-19 क्रिकेट टीम में अलीगढ़ के खिलाड़ी प्रभव का चयन

जागरण संवाददाता, अलीगढ़ : यूपी अंडर-19 क्रिकेट की 24 सदस्यीय टीम में जिले के प्रभव कुमार ने भी अपना नाम दर्ज कराकर बड़ी उपलब्धि हासिल की है। बायें हाथ के तेज गेंदबाज प्रभव कुमार 28 सितंबर से मोहाली में होने वाली वीनू मांकड ट्राफी में उड़ीसा टीम के खिलाफ अपनी गेंदबाजी का हुनर दिखा सकते हैं। पिता पन्नालाल किसान हैं जो दूसरे के खेतों पर बंटाई पर काम करते हैं। उनके छोटे बेटे प्रभव ने जिले का नाम रोशन किया है। यह जानकारी उनके कोच सुधीर शर्मा व नवनीत यादव ने दी।

सुधीर ने बताया कि 20 सितंबर को लखनऊ से फ्लाइट के जरिये प्रभव मोहाली जाएंगे। बताया कि आठवीं पास प्रभव पढ़ाई के नाम पर स्कूल जाता था लेकिन क्रिकेट खेलने में पूरा दिन गुजार देता था। पढ़ाई में खास रुचि नहीं रही। पूरा वक्त क्रिकेट में ही समर्पित किया। जिले से रिकू सिंह के बाद प्रभव का यूपी टीम में आना गर्व की बात है। प्रभव के चयन से जिले के दूसरे खिलाड़ियों को भी प्रेरणा मिलेगी। वे भी अपनी प्रतिभा को निखारने के लिए और लगन के साथ मेहनत करेंगे। प्रभव ने कहा कि देश के लिए खेलना उनका सपना है। बताया कि कोच सुधीर हर मुश्किल वक्त में उनके साथ खड़े रहते हैं। उनके सहयोग का ही ये नतीजा है कि वे यूपी टीम की स्क्वाड में शामिल हुए हैं। देवी नगला के रामू यादव ने उनको हर स्तर पर टूर्नामेंट में प्रतिभाग कराया है। अब उनका प्रयास होगा कि वे अपने बेहतर खेल प्रदर्शन से टीम इंडिया में जगह बना सकें। इसके लिए लगातार प्रैक्टिस भी कर रहे हैं, जिसमें उनके दोनों कोच का पूरा मार्गदर्शन मिल रहा है। अन्य लोग भी उनका लगातार सहयोग कर रहे हैं। उनकी उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए वे पूरी मेहनत के साथ खेल मैदान पर उतरेंगे और अपना सर्वश्रेष्ठ देंगे।

chat bot
आपका साथी