Aligarh Panchayat Chunav Results 2021: हार - जीत लेकर दो प्रत्याशियों के समर्थकों में झड़प,कार्यालय में तोड़फोड़

एक पक्ष का आरोप ही कि गांव सहजपुरा में गढ़ी मन्दिर के निकट बीजेपी समर्थित एक उम्मीदवार का कार्यालय बना हुआ था।कुछ कार्यकर्ता वहां मौजूद थे।तभी गांव से नव निर्वाचित प्रधान के समर्थकों की भीड़ नारे लगाते हुए वहां पहुच गयी।

By Sandeep Kumar SaxenaEdited By: Publish:Tue, 04 May 2021 01:00 PM (IST) Updated:Tue, 04 May 2021 01:00 PM (IST)
Aligarh Panchayat Chunav Results 2021: हार - जीत लेकर दो प्रत्याशियों के समर्थकों में झड़प,कार्यालय में तोड़फोड़
।तभी गांव से नव निर्वाचित प्रधान के समर्थकों की भीड़ नारे लगाते हुए वहां पहुच गयी।

अलीगढ़, जेएनएन। थाना क्षेत्र के गांव सहजपुरा में चुनाव में विजयी प्रत्याशी व अन्य प्रत्याशी के समर्थकों के बीच जमकर झड़प हुई,जिसमें कई लोगों के चोटिल होने एवं बीजेपी के प्रत्याशी के कार्यालय पर तोड़फोड़ का आरोप लगाया गया है।

यह है मामला

ममले को लेकर एक पक्ष का आरोप ही कि गांव सहजपुरा में गढ़ी मन्दिर के निकट बीजेपी समर्थित एक जिला पंचायत के उम्मीदवार का कार्यालय बना हुआ था।जहां एक प्रधान प्रत्याशी  के समर्थक व हिंदूवादी कार्यकर्ता  मौजूद थे।तभी गांव से नव निर्वाचित प्रधान के समर्थकों की भीड़ नारे लगाते हुए वहां पहुच गयी।और भीड़ ने वहां मौजूद लोगों पर ईंट पत्थर बरसाने शुरू कर दिए।आरोप है कि हमलावरों ने लाठी डंडों से वहां मौजूद कई कार्यकर्ताओं को घायल कर दिया और कार्यालय में जम कर तोड़ फोड़ करते हुए मौके से फरार हो गए।वहीं दूसरे पक्ष के लोगों का आरोप है कि विजयी प्रत्याशी के समर्थक जैसे ही रास्ते में लौट रहे थे तो वहां मौजूद और हार से बौखलाए दूसरे प्रत्याशी के दर्जनों समर्थकों ने उनकी कार को घेर लिया और उनकी गाड़ी पर ईंट पत्थर बरसाते हुए जमकर तोड़फोड़ की गई। इसमें कार छतिग्रस्त हो गयी और कई लोग घायल हो गए।जिन्होंने बमुश्किल अपने घरों में घुसकर उन लोगों से अपनी जान बचाई। दोनों ही पक्ष के लोगों द्वारा पुलिस को जनाकारी दी गई।जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की गई।मामला दो समुदायों से जुड़ा होने को कारण पुलिस द्वारा गंभीरता से दोनों पक्षों से पूछताछ की जा रही है।

chat bot
आपका साथी