Aligarh Panchayat Chunav Result 2021: 512 में सें जिला पंचायत सदस्य के 456 प्रत्याशी नहीं बचा सके लाज

पंचायत चुनाव के परिणाम आने के बाद भले ही सभी दल अपनी-अपनी पीठ ठोंक कर रहे हों लेकिन जमीन हकीकत कुछ अलग ही है। जिले में 512 में से जिला पंचायत सदस्य के 456 दावेदार तो अपनी लाज तक नहीं बचा पाएं।

By Sandeep Kumar SaxenaEdited By: Publish:Thu, 06 May 2021 10:51 AM (IST) Updated:Thu, 06 May 2021 10:51 AM (IST)
Aligarh Panchayat Chunav Result 2021:  512 में सें जिला पंचायत सदस्य के 456 प्रत्याशी नहीं बचा सके लाज
जिले में 512 में से जिला पंचायत सदस्य के 456 दावेदार तो अपनी लाज तक नहीं बचा पाएं।

अलीगढ़, जेएनएन। पंचायत चुनाव के परिणाम आने के बाद भले ही सभी दल अपनी-अपनी पीठ ठोंक कर रहे हों, लेकिन जमीन हकीकत कुछ अलग ही है। जिले में 512 में से जिला पंचायत सदस्य के 456 दावेदार तो अपनी लाज तक नहीं बचा पाएं। भाजपा, सपा, रालोद, बसपा समेत चुनाव लड़ने वाले सभी दलों के दोवदारों की जमानत जब्ज हुई है। 47 वार्ड में से महज 19 उप विजेता ही अपनी जमानत बचा पाएं हैं। वहीं, भाजपा ने जिन नौ वार्डो से जीत का परचम फहराया। वहां छह प्रत्याशी टक्कर देते हुए जमानत बचा ले गए।

20 फीसद वोट लेना जरूरी 

जिले में जिला पंचायत सदस्य के कुल 47 वार्ड हैं। इस बार इन वार्ड पर कुल 512 दावेदारों ने नामांकन किया था। अब सभी वार्ड क नतीजे आ गए हैं। इसमें काफी चौकाने वाले आंकड़े सामने आए हैं। 47 जिला पंचायत प्रत्याशियों में से सिर्फ 19 ही ऐसे वार्ड हैं, जहां पर उपविजेता प्रत्याशी अपनी जमानत बचा सके हैं। वहीं, अन्य वार्ड में तो केवल विजेता प्रत्याशी ही जमानत बचा सका है।  निर्वाचन आयोग के नियमों के तहत नामांकन के साथ सभी प्रत्याशियों को जमानत राशि भरनी होती है। इसे बचाने के लिए कुल पड़े वोटों का 20 फीसद हिस्सा लेना अनिवार्य होता है। अगर प्रत्याशी ऐसा नहीं कर पाता है तो उसकी जमानत राशि सरकारी खजाने में चली जाती है। 

दिग्गजों के वार्ड में भी प्रत्याशी नहीं बचा सके जमानत

जिला पंचायत सदस्य के चुनाव में प्रत्याशी राजनीति के दिग्गजों के वार्ड में भी सर्मपित व सर्मथक प्रत्याशी अपनी जमानत नहीं बचा पाए। भाजपा, सपा, बसपा सहित तमाम दलों के प्रत्याशियों के साथ यह स्थिति बनी।

-- इन वार्ड में सत्ताधारी भाजपा भी नहीं बचा सकी जमानत 

1,2,3,4,5,8,10,12,14,17,18, 21,24,25,27,28,29,30,31,32,33,36,37,40,42,43,45,46

chat bot
आपका साथी