Aligarh Municipal Corporation: सड़क निर्माण में हुई धांधली की सार्वजनिक हो रिपोर्ट

केला नगर चौराहे से रामघाट रोड तक सड़क निर्माण में हुई धांधली की जांच पर सवाल उठने लगे हैं। शुक्रवार को कांग्रेस नेता आगा यूनुस के नेतृत्व में क्षेत्रीय लोगों ने प्रदर्शन कर जांच रिपोर्ट को सार्वजनिक करने की मांग उठाई।

By Sandeep Kumar SaxenaEdited By: Publish:Sat, 12 Jun 2021 10:00 AM (IST) Updated:Sat, 12 Jun 2021 10:00 AM (IST)
Aligarh Municipal Corporation: सड़क निर्माण में हुई धांधली की सार्वजनिक हो रिपोर्ट
केला नगर चौराहे से रामघाट रोड तक सड़क निर्माण में हुई धांधली की जांच पर सवाल उठने लगे हैं।

अलीगढ़, जेएनएन। केला नगर चौराहे से रामघाट रोड तक सड़क निर्माण में हुई धांधली की जांच पर सवाल उठने लगे हैं। शुक्रवार को कांग्रेस नेता आगा यूनुस के नेतृत्व में क्षेत्रीय लोगों ने प्रदर्शन कर जांच रिपोर्ट को सार्वजनिक करने की मांग उठाई।

नई सड़क को खाेद डाला

कांग्रेस नेता ने कहा कि बीते साल करीब दो करोड़ रुपये की लागत से बनी यह सड़क तीन माह में ही उखड़ने लगी थी। तब इसको लेकर विरोध-प्रदर्शन किया गया। सड़क पर झाडू़ लगाकर भ्रष्टाचार के सबूत भी दिखाए गए। नगर निगम के खिलाफ जांच की मांग की। जांच के लिए मजिस्ट्रेट नियुक्त कर दिए। बाद में फाइल सीडीओ को सुपुर्द कर दी। लेकिन, जांच रिपोर्ट आज तक सार्वजनिक नहीं की गई। वहीं, रात के वक्त तारकोल डालकर सबूत मिटाने का काम किया गया। लाकडाउन के दौरान रात के वक्त ही जल निगम ने पाइप लाइन डालने के लिए नई सड़क को खाेद डाला। मरम्मत भी नहीं कराई गई। उन्होंने कहा कि शहर में अनियोजित विकास कार्यों से सरकारी धन की बर्बादी हो रही है। विरोध जताने वालों में महेश शर्मा, मोहम्मद नदीम, अनिल कुमार, हेमंत कुमार, विशंभर दयाल, हाजी फकीर मोहम्मद, अलाद्दीन, आलिम नबी, देवेंद्र वर्मा आदि थे।

chat bot
आपका साथी