अलीगढ़ सांसद बोले, खेल में संसाधनों की कमी नहीं होने देंगे

सतीश गौतम ने खिलाड़ियों का बढ़ाया उत्साह 2.35 लाख रुपये बांटे।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 04 Dec 2021 10:01 PM (IST) Updated:Sat, 04 Dec 2021 10:01 PM (IST)
अलीगढ़ सांसद बोले, खेल में संसाधनों की कमी नहीं होने देंगे
अलीगढ़ सांसद बोले, खेल में संसाधनों की कमी नहीं होने देंगे

जागरण संवाददाता, अलीगढ़ : सांसद खेल स्पर्धा के समापन समारोह में शनिवार को खिलाड़ियों ने उम्दा प्रदर्शन किया। दौड़ और कबड्डी में बेहतरीन प्रदर्शन करके जिले के खिलाड़ियों ने साबित कर दिया कि उनमें असीम संभावनाएं हैं। यदि उन्हें इसी तरह मौका मिलता रहा तो वो सफलता के कई कीर्तिमान गढ़ सकते हैं। रामघाट-कल्याण मार्ग स्थित अहिल्याबाई होल्कर स्टेडियम में समापन समारोह में सांसद सतीश कुमार गौतम ने भी खिलाड़ियों का खूब उत्साह बढ़ाया। कहा, खेलकूद में किसी भी तरह के संसाधन की कमी नहीं होने दी जाएगी। उन्होंने विजयी प्रतिभागियों को 2.35 लाख रुपये नकद पुरस्कार में बांटे। तीन विजेताओं को 11000 रुपये व उपविजेता टीम को 7.500 रुपये दिए। एकल स्पर्धा में प्रथम विजेता को 1000, द्वितीय को 750 एवं तृतीय को 500 रुपए नकद राशि दी गई।

सांसद सतीश गौतम ने कहा कि मैत्रीपूर्ण संबंधों के लिए खेल महत्वपूर्ण है। खिलाड़ियों को हारने के बाद निराश नहीं होना चाहिए, बल्कि अगली बार दूनी तैयारी के साथ भाग लेना चाहिए। खेलकूद से मानसिक के साथ शारीरिक मजबूती भी मिलती है। यहां हारने वाली टीमों को निराश नहीं होना है, बल्कि दूनी ताकत के साथ तैयारी करनी है। ऐसा किया तो अगली बार निश्चित जीतेंगी। आगामी वर्ष में सांसद खेल स्पर्धा के अंतर्गत ग्रामीण अंचल प्रतिभाओं को बड़े स्तर पर मौका दिया जाएगा। कार्यक्रम संयोजक मुकेश लोधी ने आभार जताया। कार्यक्रम में क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी रानी प्रकाश, जिला क्रीड़ा अधिकारी विजय सिंह, युवा कल्याण अधिकारी हरि प्रेम, परियोजना निदेशक भालचंद त्रिपाठी, डीआईओ संदीप कुमार ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया। सह संयोजक आशीष गौड़, बाबी ठाकुर अमित गुप्ता, उमेश उपाध्याय, भोला दिवाकर, चंद्रमणि कौशिक, मीनेश भारद्वाज ने भी खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। निर्णायक मंडल में मोहम्मद अली, प्रेम सिंह लोधी, शमशाद निसार आजमी, नवीन हीरा सिंह, अवधेश सारस्वत, हरी राज सिंह, सरदार हुसैन आदि थे। मजहर उल कमर ने बेहतरीन संचालन किया।

chat bot
आपका साथी