एटा प्रकरण में अलीगढ़ के वकील पुलिस से नाराज

अलीगढ़ बार एसोसिएशन ने हाईकोर्ट के संज्ञान लेने का किया स्वागत।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 30 Dec 2020 02:21 AM (IST) Updated:Wed, 30 Dec 2020 02:21 AM (IST)
एटा प्रकरण में अलीगढ़ के वकील पुलिस से नाराज
एटा प्रकरण में अलीगढ़ के वकील पुलिस से नाराज

जासं, अलीगढ़ : एटा में वकील के साथ पुलिस की बर्बरतापूर्ण कार्रवाई को लेकर प्रदेशभर में विरोध प्रदर्शन जारी है। मंगलवार को यहां भी दीवानी न्यायालय में अलीगढ़ बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने घटना की निदा करते हुए दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। इस संबंध में प्रस्ताव भी पारित किया गया। हाईकोर्ट की ओर से लिए गए स्वत: संज्ञान का स्वागत किया गया।

दीवानी स्थित बार परिसर में हुई एसोसिएशन की बैठक में नवनिर्वाचित अध्यक्ष बृजेश कुमार सिंह व पूर्व अध्यक्ष गणेश कुमार शर्मा ने कहा कि एटा में सरकारी वकील का काफी समय से संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा था और न्यायालय में वाद भी विचाराधीन है। कोर्ट ने यथास्थिति बनाए रखने का आदेश भी पारित किया था। इसके बावजूद पुलिस 21 दिसंबर को अधिवक्ता के घर पहुंची और बर्बरतापूर्वक मारपीट कर घसीटते हुए थाना ले गई। इसे लेकर प्रदेश भर के अधिवक्ताओं में रोष है। अध्यक्ष ने कहा कि हाईकोर्ट ने स्वत: संज्ञान लिया है, जिसका एसोसिएशन स्वागत करती है। बार एसोसिएशन की ओर से प्रस्ताव पेश किया गया, जिसमें मांग की गई कि इस कृत्य में शामिल पुलिस वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए। ये भी कहा कि अलीगढ़ के अधिवक्ता एटा बार एसोसिएशन के साथ हैं। हर तरह से समर्थन देंगे। उत्पीड़न नहीं होने दिया जाएगा। इस मौके पर जगदीश सारस्वत, नवनिर्वाचित महासचिव संजय पाठक, वरिष्ठ सदस्य विनोद रावत, एआरओ विजय शर्मा व राधेश्याम यादव, पूर्व महासचिव मनोज कुमार शर्मा व शैलेंद्र सिंह, राकेश गौड़, योगेश सारस्वत आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी