सैंपलिंग में दूसरे में दूसरे नंबर पर अलीगढ़, एक दिन में 7647 सैंपलिंग Aligarh news

मंगलवार का दिन स्वास्थ्य विभाग के लिए काफी उपलब्धि भरा रहा। जहां मेगा कोविड-19 टीकाकरण अभियान में जनपद ने 56 हजार 293 टीकाकरण करके सूबे में दूसरा स्थान हासिल किया वहीं सैंपलिंग एक ही दिन में 7647 लोगों की सैंपलिंग कर अव्वल रहा।

By Anil KushwahaEdited By: Publish:Wed, 04 Aug 2021 04:20 PM (IST) Updated:Wed, 04 Aug 2021 04:20 PM (IST)
सैंपलिंग में दूसरे में दूसरे नंबर पर अलीगढ़, एक दिन में 7647 सैंपलिंग Aligarh news
एक ही दिन में 7647 लोगों की सैंपलिंग कर अव्वल रहा अलीगढ़।

अलीगढ़, जेएनएन।  मंगलवार का दिन स्वास्थ्य विभाग के लिए काफी उपलब्धि भरा रहा। जहां मेगा कोविड-19 टीकाकरण अभियान में जनपद ने 56 हजार 293 टीकाकरण करके सूबे में दूसरा स्थान हासिल किया, वहीं सैंपलिंग एक ही दिन में 7647 लोगों की सैंपलिंग कर अव्वल रहा। विभाग ने 42 हजार लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा था। जिसके सापेक्ष 143 फीसद उपलब्धि हासिल हुई।

सभी ब्‍लाकों में पहुंच रही सैंपलिंग टीम

जिला सर्विलांस अधिकारी डा. अनुपम भास्कर के नेतृत्व में सैंपलिंग के लिए एक-एक टीम सभी 12 ब्लाक व 15 अर्बन पीएचसी पर तैनात रही। 10 मोबाइल टीमें भी गठित की गईं, जिन्होंने सार्वजनिक स्थलों पर जाकर लोगों के सैंपल लिए। इस तरह कुल 34 टीमों ने 3674 सैंपल आरटीपीसीआर, दो सैंपल ट्रनेट व 3971 सैंपल एंटीजन किट के लिए भरे। इससे पूर्व 7456 सैंपल एक ही दिन में लेने का रिकार्ड विभाग बना चुका है। दोनों उपलब्धियां एक साथ हासिल होने के बाद अधिकारी ही नहीं, कर्मचारी भी काफी उत्साहित नजर आए। डा. आनंद उपाध्याय ने पूरी टीम को श्रेय दिया है। 

ये रही स्‍थिति 

कुल जांच, 4, 81, 442 

(एक अप्रैल से अब तक) 

आज जांच, 7647

 कुल केस, 8490 

(एक अप्रैल से अब तक) 

आज के केस, 00 

स्वस्थ हुए, 00 

सक्रिय, 00 

आज मृत्यु, 00

chat bot
आपका साथी