अलीगढ़ जीआरपी ने वैशाली एक्सप्रेस में पकड़ा फर्जी टीटीई, ट्रेनों में यात्रियों से करता था ठगी

जीआरपी ने सोमवार रात वैशाली एक्सप्रेस में चेकिंग कर रहे फर्जी टीटीई को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। वह बिहार के सिवान जिले रहने वाला है।

By Mukesh ChaturvediEdited By: Publish:Wed, 19 Dec 2018 05:15 PM (IST) Updated:Wed, 19 Dec 2018 05:15 PM (IST)
अलीगढ़ जीआरपी ने वैशाली एक्सप्रेस में पकड़ा फर्जी टीटीई, ट्रेनों में यात्रियों से करता था ठगी
अलीगढ़ जीआरपी ने वैशाली एक्सप्रेस में पकड़ा फर्जी टीटीई, ट्रेनों में यात्रियों से करता था ठगी

अलीगढ़ (जेएनएन)। जीआरपी ने सोमवार रात वैशाली एक्सप्रेस में चेकिंग कर रहे फर्जी टीटीई को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। वह बिहार के सिवान जिले रहने वाला है। यह ट्रेनों मे यात्रियों को खौफ दिखाकर रुपये वसूलता था। फर्जी टीटीई काफी दिनों से यह काम कर रहा है।

ऐसे पकड़ा गया फर्जी टीटीई

इंस्पेक्टर जीआरपी विजय सिंह ने बताया कि दिल्ली की ओर से आ रही वैशाली एक्सप्रेस के कोच संख्या तीन में टीटीई की यूनिफार्म में एक युवक टिकट चेक कर यात्रियों से रुपये मांग रहा था। ट्रेन में सवार जीआरपी एस्कॉर्ट को शक हुआ तो अफसरों को सूचना दी। अफसर सतर्क हो गए। ट्रेन के अलीगढ़ रुकते युवक से पूछताछ की गई तो वह न तो संतोषजनक जवाब दे सका, न कोई दस्तावेज दिखा पाया। उसे ट्रेन से उतार लिया गया।

बिहार के सीवान का है फर्जी टीटीई

पूछताछ में उसने अपना नाम आजाद अहमद पुत्र ईद मोहम्मद निवासी मुहल्ला मखदूम सराय, थाना सराय, जिला सिवान (बिहार) बताया। जीआरपी इंस्पेक्टर ने बताया कि आरोपित ने बताया कि वह लंबे समय से ट्रेनों में चेकिंग के नाम पर यात्रियों से वसूली कर रहा था। धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर मंगलवार को उसे रेलवे मजिस्ट्रेट की कोर्ट में पेश किया गया, जहां से जेल भेज दिया गया।

chat bot
आपका साथी