Aligarh Coronavirus News Update : अलीगढ़ के कोविड अस्पताल में मारपीट, हड़ताल पर गए डाक्टर-स्टाफ

दीनदयाल कोविड केयर सेंटर में रविवार को क्वार्सी निवासी सेवानिवृत्त पीएसी जवान की मौत पर उसकी बेटियों व अन्य स्वजन ने हंगामा खड़ा कर दिया। इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए डाक्टर व स्टाफ नर्स से मारपीट की।

By Sandeep Kumar SaxenaEdited By: Publish:Sun, 25 Apr 2021 07:22 PM (IST) Updated:Sun, 25 Apr 2021 07:22 PM (IST)
Aligarh Coronavirus News Update : अलीगढ़ के कोविड अस्पताल में मारपीट, हड़ताल पर गए डाक्टर-स्टाफ
पीएसी जवान की मौत पर उसकी बेटियों व अन्य स्वजन ने हंगामा खड़ा कर दिया।

अलीगढ़, जेएनएन। दीनदयाल कोविड केयर सेंटर में रविवार को क्वार्सी निवासी सेवानिवृत्त पीएसी जवान की मौत पर उसकी बेटियों व अन्य स्वजन ने हंगामा खड़ा कर दिया। इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए डाक्टर व स्टाफ नर्स से मारपीट की, जिन्होंने कमरों में बंद होकर जान बचाई। 

पुलिस की भी डॉक्‍टरों ने नहीं मानी

सूचना पर पुलिस भी बुलाई गई, मगर हंगामा शांत नहीं हुआ। एसडीएम कोल रंजीत सिंह भी पहुंचे और दोनों पक्षों को समझाया। डाक्टर व स्टाफ दोषियों पर कानूनी कार्रवाई की मांग पर अड़ गए और हड़ताल शुरू कर दी। सभी डाक्टर व स्टाफ मरीजों को उनके हाल पर छोड़कर वार्डों से बाहर निकल आए और परिसर में प्रदर्शन शुरू कर दिया। अधिकारी उन्हें समझाने में लगे हैं, क्योंकि 250 से अधिक मरीज यहां भर्ती हैं।

एडमिट मरीजों के परिजनों ने अपने लोगों से मिलने के लिए स्टाफ के सामने हाथ जोड़े

 एडमिट मरीजों के परिवार जन बाहर खाना और दवा लेकर के खड़े हुए हैं।

chat bot
आपका साथी