Aligarh Coronavirus News Update: अलीगढ़ में Corona से दो महिलाओं समेत 11 की मौत, 209 मिले नए संक्रमित

कोरोना का कहर जारी है। जिले में रिकार्ड तोड़ 209 संक्रमित मिले। वहीं 11 लोग इस महामारी के आगे जिंदगी के जंग हार गए। हालांकि 96 मरीज स्वस्थ्य होकर घर गए। अब जिले में कुल सक्रिय केसों की संख्या 1124 हो गई है।

By Sandeep Kumar SaxenaEdited By: Publish:Fri, 23 Apr 2021 02:15 PM (IST) Updated:Fri, 23 Apr 2021 02:15 PM (IST)
Aligarh Coronavirus News Update:  अलीगढ़ में Corona से दो महिलाओं समेत 11 की मौत, 209 मिले नए संक्रमित
कोरोना का कहर जारी है। जिले में रिकार्ड तोड़ 209 संक्रमित मिले।

अलीगढ़, जेएनएन।  कोरोना का कहर जारी है। गुरुवार को जिले में रिकार्ड तोड़ 209 संक्रमित मिले। वहीं, 11 लोग इस महामारी के आगे जिंदगी के जंग हार गए। हालांकि, 96 मरीज स्वस्थ्य होकर घर गए। अब जिले में कुल सक्रिय केसों की संख्या 1124 हो गई है। वहीं, सौ से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि, प्रशाासन के रिकार्ड में अभी भी 58 मौत हैं। अब तक जिले में 12 हजार 201 मरीज स्वस्थ व 13 हजार 356 संक्रमित मिल चुके हैं।

इनकी हुई कोरोना से मौत

गुरुवार को 11 लोगों की कोरोना से मौत हुई। इसमें मानव उपकार संस्था के सदस्य को कोरोना संक्रमित होने पर बुधवार को आगरा रोड स्थित एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था। जहां पर गुरुवार को इनकी मौत हो गई। स्वजनों ने चंदिनयां में अंतिम संस्कार किया। यहां पर कुछ लोगों ने इसका विरोध भी किया। पुलिस भी मौके पर पहुंची। सुरक्षा के बीच अंतिम संस्कार किया गया। इसके अलावा रघुवीरपुरी के 65 वर्षीय बुजुर्ग की भी दीनदयाल में कोरोना संदिग्ध की अवस्था में मौत हो गई। साहिबाबाद गाजियाबाद निवासी 85 वर्षीय एक बुजर्ग की भी कोरोना से दीनदयाल में मौत हो गई। मंगलवार को यह दीनदयाल में भर्ती हुए थे। फरुखाबाद के 30 वर्षीय युवक की भी दीनदयाल में कोरोना से मौत हुई। जीवन ज्योति हास्पिटल में गांधी पार्क स्टेट बैंक कालोनी निवासी एक व्यक्ति की कोरोना से मौत हुई। देहलीगेट क्षेत्र के 72 वर्षीय बुजुर्ग की भी मौत हो गई। जयगंज निवासी एक व्यक्ति की दीनदयाल में मौत हुई। इनके शव का नुमाइश मैदान में अंतिम संस्कार हुआ। शहर के नौरंबाबाद निवासी 45 वर्षीय महिला की भी दीनदयाल में मौत हो गई। ज्ञान सरोवर निवासी 55 वर्षीय एक महिला की जीटी रोड स्थित एक निजी हास्पिटल में मौत हो गई। 

इन क्षेत्रों में मिले corona संक्रमित

सागर कांपलेक्स, नगला रोडी, समाजवादी कार्यालय एक, माधो पुर बरला, दिलशाद कालोनी, हमदर्द नगर, दोदपुर, सुरक्षा विहार, सराय पठान, दुबे का पड़ाव, ड्रीम सिटी, हरिविलास नगर, शिव विहार कालोनी, छपेटी, सिंधौली, शिवाजीपुरम, विक्रम कालेानी, वैष्णोधाम, जीवन ज्योति हास्पिटल, पुलिस लाइन, सिटी एंक्लेव, मजीव बाघ जामिया, मेल रोज बाइपास, रूसा हास्पिटल, जवाहरनगर, जन्नत अपार्टमेंट, नगला केसिया, सागर, बिलौथी, मदार गेट (छह मरीज), आशादीप नुमाइश रोड, गूलर रोड, प्रेम नगर कालोनी, प्रेमबाग कालोनी, गीतांजलि अपार्टमेंट सेंटर प्वाइंट, इंजीनियर्स कालोनी, गोकुलेश पुरम, तालसपुर कला, विजयनगर, खेरेश्वर मंदिर धाम, शताब्दी नगर, सीएचसी इगलास, लालपुर, सीतापुर, खेरिया गुरुदेव, गौंड़ा, जलाली, गीता बिहार, लखानी हाउस, पुलिस स्टेशन बरला, मदर टेरेसा, गीता विहार कालोनी, लखानी हाउस सिटी बुक सेंटर के पास, ग्रीन पार्क अपार्टमेंट, अतरौली, गभाना व खैर में संक्रमित मिले हैं। 

कोरोना मीटर

कुल जांच (एक अप्रैल से अब तक) -84159आज जांच 3829कुल केस (एक अप्रैल से अब तक)-1776नए केस -209स्वस्थ् हुए-96सक्रिय केस -1124आज मृत्यु-़़11

chat bot
आपका साथी