खरीद का नया लक्ष्य भेदने को तैयार मक्का, तैयार की रणनीति Aligarh News

अलीगढ़ मंडल में मक्का खरीद का लक्ष्य पार कर चुके सरकारी क्रय केंद्र अब नए लक्ष्य को भेदने की तैयारी में हैं। 15 जनवरी को निर्धारित तिथि तक मंडल में 17857 मीट्रिक टन मक्का की खरीद हो चुकी थी। जबकि पूर्व में 17200 मीट्रिक टन लक्ष्य निर्धारित था।

By Sandeep kumar SaxenaEdited By: Publish:Wed, 20 Jan 2021 10:38 AM (IST) Updated:Wed, 20 Jan 2021 10:38 AM (IST)
खरीद का नया लक्ष्य भेदने को तैयार मक्का, तैयार की रणनीति Aligarh News
सरकारी क्रय केंद्र अब नए लक्ष्य को भेदने की तैयारी में हैं।

अलीगढ़, जेएनएन। अलीगढ़ मंडल में मक्का खरीद का लक्ष्य पार कर चुके सरकारी क्रय केंद्र अब नए लक्ष्य को भेदने की तैयारी में हैं। 15 जनवरी को निर्धारित तिथि तक मंडल में 17,857 मीट्रिक टन मक्का की खरीद हो चुकी थी। जबकि, पूर्व में 17200 मीट्रिक टन लक्ष्य निर्धारित था। जिसे बढ़ाकर अब 20200 मीट्रिक टन कर दिया गया है। वहीं, जनपद में 5077 मीट्रिक टन मक्का की खरीद हो चुकी है। नया लक्ष्य 5500 मीट्रिक टन मिला है। मक्का खरीद बंद होने से नया लक्ष्य भेद पाना मुमकिन नहीं है। इसीलिए, संभागीय खाद्य नियंत्रक ने खरीद आगे बढ़ाने के लिए खाद्य आयुक्त को पत्र लिखा है। 

क्रय केंद्र देरी से खुलने का मलाल

कोरोना संकट में लॉकडाउन के चलते किसान मायूस रहे। क्रय केंद्र भी तब खुले, जब ज्यादातर किसान सस्ती दरों में मक्का बेच चुके थे। मक्का की कीमतें 1800-2000 रुपये प्रति कुंतल के आसपास ही रहीं हैं। अक्टूबर, 19 में बोयी गई फसल की अच्छी कीमत मिली थी। 2200 रुपये प्रति कुंतल की दर से मक्का बिकी। किसानों ने मक्का को प्राथमिकता देकर मेहनत व खर्च कर फरवरी में फसल बो दी। लेकिन मार्च में लॉकडाउन हो गया। पॉल्ट्री फार्म बंद हो गए, कंपनियों ने भी किसानों से दूरी बढ़ा ली। अनलाॅक में किसान मक्का बेचने निकले तो उचित कीमत व सुरक्षित बाजार के अभाव में कम कीमत में मक्का बेचना मजबूरी बन गई। 1100 रुपये प्रति कुंतल की दर से मक्का बेची गई। 31 अक्टूबर को जनपद में चार क्रय केंद्र खोले गए। जिन किसानों पर मक्का बचा था, उन्होंने 1850 रुपये प्रति कुंतल समर्थन मूल्य का लाभ लिया। 

अलीगढ़ मंडल में खरीद

23 जिलों में हुई थी मक्का की खरीद

17200 मीट्रिक टन था खरीद का लक्ष्य

17857 मीट्रिक टन हो चुकी है खरीद

20200 मीट्रिक टन मिला है नया लक्ष्य

15 जनवरी से बंद हो चुकी है खरीद

जनपद में स्थिति

4500 मीट्रिक टन था खरीद का लक्ष्य

5077 मीट्रक टन हो चुकी है खरीद

5500 मीट्रक टन मिला है नया लक्ष्य

एटा में खरीद

6217 मीट्रक टन हो चुकी है खरीद

7000 मीट्रिक टन मिला है नया लक्ष्य

कासगंज में खरीद

6563 मीट्रिक टन हो चुकी है खरीद

7700 मीट्रिक टन मिला है नया लक्ष्य

जनपद में मक्का

10000 हेक्टेयर है जनपद में मक्का का रकबा

280000 कुंतल है मक्का का उत्पादन

28 कुंतल प्रति हेक्टेयर तकरीबन है उपज

2200 रुपये प्रति कुंतल जनवरी में बिका था मक्का

1100 रुपये प्रति कुंतल तक लॉकडाउन में गिरे भाव

1200 रुपये से ऊपर नहीं बढ़ सके मंडियों में भाव

01 अक्टूबर से खरीद केंद्र खोलने के थे प्रशासनिक दावे

31 अक्टूबर को खोले गए चार खरीद केंद्र

1850 रुपये प्रति कुंतल तय किया समर्थन मूल्य

फसलों की स्थिति

2,38,821 हेक्टेयर है खरीफ का रकबा

2,85,096 हेक्टेयर है रबी का रकबा

22,851 हेक्टेयर है जायद का रकबा

मंडल में मक्क खरीद का लक्ष्य 17200 मीट्रिक टन था, जो 15 जनवरी खरीद की निर्धारित तिथि तक पूरा हो चुका है। अब नया लक्ष्य मिला है। इसके लिए खरीद आगे बढ़ाने के लिए खाद्य आयुक्त को पत्र लिखा गया है। 

अशोक पाल, संभागीय खाद्य नियंत्रक

chat bot
आपका साथी