14 सेक्टरों में बांटा गया अलीगढ़ शहर, तैनात किए गए मजिस्ट्रेट, ये है वजहAligarh News

शुक्रवार सुबह से ही यह आदेश लागू हो गया है। एडीएम सिटी राकेश मालपाणि व एसपी सिटी कुलदीप गुणावत की ओर से जारी संयुक्त आदेश के मुताबिक कोतवाली क्षेत्र में चकबंदी अधिकारी प्रताप सिंह व इंस्पेक्टर सुरेश बाबू को लगाया गया है।

By Sandeep Kumar SaxenaEdited By: Publish:Fri, 18 Jun 2021 05:45 PM (IST) Updated:Fri, 18 Jun 2021 05:45 PM (IST)
14 सेक्टरों में बांटा गया अलीगढ़ शहर, तैनात किए गए मजिस्ट्रेट, ये है वजहAligarh News
रात आठ बजे तक मजिस्ट्रेट व पुलिस अफसर तैनात किए गए हैं।

अलीगढ़, जेएनएन। गुरुवार को ऊपरकोट कोतवाली क्षेत्र में दो संप्रदाय के लेागों के बीच हुए विवाद के बाद कानून व्यवस्था को लेकर जिला प्रशासन पहले से ही अलर्ट हो गया है। जिले को 14 सेक्टरों में बांटा गया है। इन सभी सेक्टराें सुबह बाठ बजे से लेकर रात आठ बजे तक मजिस्ट्रेट व पुलिस अफसर तैनात किए गए हैं।

यह है मामला

शुक्रवार सुबह से ही यह आदेश लागू हो गया है। एडीएम सिटी राकेश मालपाणि व एसपी सिटी कुलदीप गुणावत की ओर से जारी संयुक्त आदेश के मुताबिक कोतवाली क्षेत्र में चकबंदी अधिकारी प्रताप सिंह व इंस्पेक्टर सुरेश बाबू को लगाया गया है। सासनी गेट में क्षेत्रीय वन अधिकारी अरविंद कुमार व उप निरीक्षक ह्देश कुमार, देहली गेट में क्षेत्रीय वन अधिकारी रवि कुमार व निरीक्षक राकेश बाबू, राेरावर में जेई हरज्ञान सिंह व उप निरीक्षक नवीन कुमार, बन्ना देवी में जेई शैलेंद्र सिंह व उपनिरीक्षक नवीन कुमार, गांधी पार्क में जेई सुनील कुमार शर्मा व निरीक्षक हरेंद्र सिंह, क्वार्सी में जेई रामसेवक व उप निरीक्षक नरेंद्र कुमार, सिविल लाइन में जेई नीतेश कुमार व उप निरीक्षक घनश्याम सिंह को लगाया गया है। इसके अलावा देहात क्षेत्र में जवां, चंडौस, गोधा, महुआखेड़ा, गभाना, लोधा थाना क्षेत्र में भी सेक्टर मजिस्ट्रेट व पुलिस अफसर तैनात किए गए हैं। एडीएम सिटी राकेश मालपाणि ने बताया कि कानून व्यवस्था कायम रखना प्रशासन की पहली प्राथमिकता है। ऐसे में संवेदनशील क्ष्ज्ञेत्रों में मजिस्ट्रेट व पुलिस अफसर तैनात किए गए हैं। इन सभी को समय से अपनी ड्यूटी स्थल पर पहुंचने के निर्देश दिए गए हैं।

chat bot
आपका साथी