भाकियू ने गाड़ी फ्री निकलवाने को लेकर टोल पर किया प्रदर्शन

गभाना में भारतीय किसान यूनियन संयुक्त मोर्चा के पदाधिकारियों ने गुरुवार को गभाना टोल प्लाजा पर गाड़ी फ्री निकलवाने को लेकर धरना प्रदर्शन किया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 18 Feb 2021 09:00 PM (IST) Updated:Thu, 18 Feb 2021 09:00 PM (IST)
भाकियू ने गाड़ी फ्री निकलवाने  
को लेकर टोल पर किया प्रदर्शन
भाकियू ने गाड़ी फ्री निकलवाने को लेकर टोल पर किया प्रदर्शन

अलीगढ़ : गभाना में भारतीय किसान यूनियन संयुक्त मोर्चा के पदाधिकारियों ने गुरुवार को गभाना टोल प्लाजा पर गाड़ी फ्री निकलवाने को लेकर धरना प्रदर्शन किया। बाद में टोल मैनेजर के आश्वासन के बाद किसान धरने को समाप्त कर चले गए। भाकियू टिकैत गुट के जिलाध्यक्ष विमल सिंह तौमर के नेतृत्व में संयुक्त किसान मोर्चा के दर्जनों पदाधिकारी व कार्यकर्ता टोल प्लाजा पर पहुंच गए और धरना प्रदर्शन करने लगे। इस दौरान किसान नेताओं ने कहा कि टोल कर्मी भाकियू के पदाधिकारियों की गाड़ी को कार्ड दिखाने व गाड़ी पर स्टीकर लगा होने के बाद भी नहीं निकालते हैं। कई बार तो टोलकर्मी बदसलूकी पर उतर आते हैं। जबकि टोल प्रबंधन से कई बार वार्ता करने पर उन्हें हर बार किसान नेताओं की गाड़ी फ्री निकालने का अश्वासन भी दिया जा चुका है। उन्होंने टोल मैनेजर इंद्रजीत चौधरी से किसान नेताओं की गाड़ी कार्ड से फ्री निकलवाने की मांग की। जिस पर टोल मैनेजर ने बताया कि क्षेत्र में बड़ी संख्या में किसान यूनियन के नाम से फर्जी कार्ड बनवाकर लोग टोल माफ कराकर कर अपने वाहन को निकाल रहे हैं। मना करने पर झगड़ा करने का उतारू हो जाते हैं, जिस पर भाकियू के पदाधिकारियों ने आश्वासन दिया कि यूनियन के नाम पर कोई भी फर्जी कार्ड टोल पर नही चलने दिए जाएंगे। यदि कोई भी व्यक्ति यूनियन का फर्जी कार्ड लेकर टोल पर आता है तो उसे टोल से निकलने न दिया जाए। फर्जी कार्ड लेकर झगड़ा करने वाले के खिलाफ कार्रवाई कराई जाए। जिस पर टोल मैनेजर ने किसान नेताओं की गाड़ियों को कार्ड से फ्री निकलवाने का अश्वासन दिया। जिस पर किसान नेता धरना समाप्त कर चले गए। इस मौके तहसील अध्यक्ष गुलजार सिंह बापू, मुस्तकीम पठान, रामदयाल योगी, सिकंदर खां, रमेश राघव, महावीर सिंह, वीरेंद्र सिंह, सतेंद्र कुमार, करूआ सिंह आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी