लखनऊ से लौटी अलीगढ़ एटीएस की टीम, रोहिग्या का नेटवर्कखंगालने में जुटी

सोना व महिला तस्करी में शामिल रोहिग्या के पकड़े जाने के बाद खुफिया तंत्र सक्रिय हो गया है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Jun 2021 07:59 PM (IST) Updated:Sat, 19 Jun 2021 07:59 PM (IST)
लखनऊ से लौटी अलीगढ़ एटीएस की टीम, रोहिग्या का नेटवर्कखंगालने में जुटी
लखनऊ से लौटी अलीगढ़ एटीएस की टीम, रोहिग्या का नेटवर्कखंगालने में जुटी

जासं, अलीगढ़ : सोना व महिला तस्करी में शामिल रोहिग्या के पकड़े जाने के बाद खुफिया तंत्र सक्रिय हो गया है और एटीएस की टीम भी जानकारी जुटा रही है। प्राथमिक पूछताछ के बाद अलीगढ़ की एटीएस की टीम शनिवार को लखनऊ से लौट आई। अब यहां रोहिग्या का स्थानीय नेटवर्क तलाशा जा रहा है। ये भी देखा जा रहा है कि अलीगढ़ के अलावा रोहिग्या किनके संपर्क में रहे थे।

एटीएस ने मूलरूप से म्यांमार के निवासी मोहम्मद रफीक और मोहम्मद आमीन को गुरुवार को मकदूम नगर से गिरफ्तार किया था। उनके कब्जे से यूएनएचआरसी के कार्ड, एक मोबाइल फोन, पीली धातु के छह बिस्किट व 770 रुपये बरामद हुए। दोनों से पूछताछ करने के लिए गुरुवार को ही अलीगढ़ एटीएस की टीम लखनऊ गई थी। टीम को कुछ महत्वपूर्ण जानकारी मिली है। शनिवार को टीम लौट आई। सूत्रों के मुताबिक, टीम यह पता लगाने में जुटी है कि रोहिग्या किसके सहयोग से यहां आसानी से रह रहे थे। सूत्रों के मुताबिक, दोनों भाई अलग-अलग रहते थे। इनमें रफीक ज्यादा तेजतर्रार था। लाकडाउन में काम छूट जाने पर रफीक नौ अन्य रोहिग्या को लेकर पंजाब में काम करने के लिए चला गया था। तभी से खुफिया विभाग ने भी इन पर निगरानी बढ़ा दी थी। रफीक पंजाब में मेरठ के एक ठेकेदार के सहयोग से गया था। एटीएस की टीम रफीक के संपर्क में रहे मेरठ व अन्य जिलों के लोगों की भी तलाश कर रही है। मकदूम नगर में रह रहे रोहिग्या के सत्यापन की प्रक्रिया शुरू हो गई है।

chat bot
आपका साथी