अलीगढ़, आगरा, फिरोजाबाद व मैनपुरी ने जीते हाकी मुकाबले

रामघाट रोड स्थित अहिल्याबाई होल्कर स्पो‌र्ट्स स्टेडियम में गुरुवार से तीन दिवसीय हाकी प्रतियोगिता की शुरुआत हुई।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 Oct 2021 07:12 PM (IST) Updated:Thu, 28 Oct 2021 07:12 PM (IST)
अलीगढ़, आगरा, फिरोजाबाद व 
मैनपुरी ने जीते हाकी मुकाबले
अलीगढ़, आगरा, फिरोजाबाद व मैनपुरी ने जीते हाकी मुकाबले

जासं, अलीगढ़ : रामघाट रोड स्थित अहिल्याबाई होल्कर स्पो‌र्ट्स स्टेडियम में गुरुवार से तीन दिवसीय आगरा जोन की अंतरजनपदीय पुलिस हाकी प्रतियोगिता का शुभारंभ हो गया। पहले दिन पांच मुकाबले खेले गए। इसमें अलीगढ़, आगरा, फिरोजाबाद व मैनपुरी की टीमों ने जीत दर्ज करके सेमीफाइनल में जगह बनाई।

गुरुवार सुबह पुलिस लाइन में भव्य परेड ग्राउंड के साथ एसएसपी कलानिधि नैथानी ने 13वीं अंतरजनपदीय हाकी प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इसमें आगरा जोन के आठ जिलों की 11 टीमों (महिला व पुरुष) के 176 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।

एसएसपी ने टीमों को खेल भावना के साथ प्रतिभाग कर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित किया। जिला स्टेडियम में उद्घाटन मैच अलीगढ़ व मथुरा की महिला टीम के बीच खेला गया। इसमें अलीगढ़ ने 2-1 से बाजी मारी। दूसरा मैच आगरा व कासगंज पुरुष टीम के बीच हुआ। इसमें आगरा टीम 1-0 से विजयी रही। तीसरे मैच में फिरोजाबाद व मथुरा पुरुष टीम आमने-सामने थीं। इसमें फिरोजाबाद ने 3-0 से जीत हासिल की। वहीं, अलीगढ़ व एटा पुरुष टीम के बीच हुए चौथे मैच में अलीगढ़ की टीम 3-0 से विजेता बनी। पांचवां मुकाबला मैनपुरी व हाथरस पुरुष टीम के बीच खेला गया, जो बराबरी पर छूटा। इसका निर्णय पेनल्टी शूटआउट के जरिए हुआ। इसमें मैनपुरी की टीम 1-0 से विजयी रही। इस दौरान अंपायर शाह मोहम्मद राशिद, मोहम्मद अय्याज, मोहम्मद रईश व माजिद अहमद रहे। संचालन एसपी ट्रैफिक सतीश चंद्र, सहायक पुलिस अधीक्षक व सीओ लाइन मनीष कुमार शांडिल्य, प्रतिसार निरीक्षक हरेंद्रपाल सिंह, उप-निरीक्षक नेपाल सिंह की ओर से किया गया। शुभारंभ के दौरान एसपी सिटी कुलदीप सिंह गुनावत, एसपी देहात शुभम पटेल, एसपी क्राइम राजेश श्रीवास्तव भी मौजूद रहे।

आज होगा महिलाओं का फाइनल

महिलाओं की तीन टीमें प्रतियोगिता में शामिल हुईं थीं। इनमें बोली के आधार पर अलीगढ़ व मथुरा के बीच मैच हुआ, जिसमें अलीगढ़ जीता। वहीं, फिरोजाबाद की टीम सीधे फाइनल में पहुंच गईं। ऐसे में शुक्रवार को अलीगढ़ व फिरोजाबाद की महिला टीम के बीच फाइनल मुकाबला होगा। इधर, विजेता रहीं पुरुष टीमों के बीच सेमीफाइनल मुकाबले होंगे। शनिवार को डीआइजी दीपक कुमार समापन करेंगे।

ये हैं हाकी टीम के प्रबंधक व कैप्टन

जिला, प्रबंधक, कैप्टन (पुरुष/महिला टीम) आगरा, गिरीशचंद्र, प्रमोद कुमार

अलीगढ़, रविद्र सिंह, सरताज अली व रीना सरोज

मथुरा, मोहित कुमार, पंकज त्यागी व शोभा

फिरोजाबाद, अभिमन्यु सिंह, हरवेंद्र सिंह

एटा, हरिशंकर गौतम, सुमित कुमार

मैनपुरी, प्रदीप कुमार, लालसिंह व सोनू शर्मा

कासगंज, कृष्ण मुरारी, अतुल

हाथरस, अहमद हसन, राजीव कुमार

chat bot
आपका साथी