चुनाव के लिए अलीगढ़ प्रशासन ने कसी कमर, आयोग ने की समीक्षा

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने वीडियो कान्फ्रेंसिग से की समीक्षा 2022 के विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियों में जुटा है आयोग।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Oct 2021 10:12 PM (IST) Updated:Fri, 22 Oct 2021 10:12 PM (IST)
चुनाव के लिए अलीगढ़ प्रशासन ने कसी कमर, आयोग ने की समीक्षा
चुनाव के लिए अलीगढ़ प्रशासन ने कसी कमर, आयोग ने की समीक्षा

जागरण संवाददाता, अलीगढ़ : विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर प्रशासनिक तैयारी तेज हो गई है। शुक्रवार को मुख्य निवार्चन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने वीडियो कान्फ्रेंसिग के जरिये तैयारी की समीक्षा की। इसमें यहां एनआइसी (राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र) में इस कान्फ्रेंसिग में मंडलायुक्त गौरव दयाल, डीएम सेल्वा कुमारी जे., अपर आयुक्त कंचन सरन के अलावा सभी एसडीएम शामिल हुए। वीडियो कान्फ्रेंसिग के माध्यम से चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारियों को परखा गया। मतदाता सूची पर्यवेक्षक के रूप में मंडलायुक्तों और अपर आयुक्तों के प्रशिक्षण पर चर्चा हुई। इसके बाद बूथ स्तर पर अधिकारियों और सुपरवाइजरों की नियुक्ति, मतदाता सूची के आलेख प्रकाशन से पूर्व राजनीतिक दलों की बैठक, मतदाता संक्षिप्त पुनरीक्षण में प्राप्त दावे और आपत्तियों के निस्तारण की स्थिति के बारे में भी समीक्षा की गई। सभी सहायक निर्वाचन अधिकारियों से भी बातचीत की गई। इसमें स्पष्ट निर्देश दिए गए कि समय से सभी कार्य पूरे कर लिए जाएं। चुनाव के समय के लिए कोई भी काम नहीं छोड़ा जाए। उस समय काम कराने में आपाधापी मचने की संभावना रहती है, जिससे कोई भी काम संतोषजनक नहीं हो पाता है। चुनाव की घोषणा होने से पहले मतदाता सूची को पुनरीक्षण करा लिया जाए। जिसमें उन मतदाताओं के नाम बढ़ाए जाएं, जो 18 साल के हो चुके हैं और उन लोगों के नामों को काटा जाए, जो क्षेत्र छोड़कर चले गए हैं या जिनकी मौत हो चुकी है। हर काम पूरी ईमानदारी से हो। कान्फ्रेंसिग में गरुण एप, वोटर हेल्पलाइन एप सहित अन्य साफ्टवेयर के बारे में पूछा गया। कोरोना को लेकर हो रहे परिवर्तन की भी समीक्षा की गई। मतदाताओं को ईवीएम इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन को समझने और वोट डालने में सुविधा के तरीके भी बताए गए। ईवीएम और वीपी पैट की एफएलसी की स्थिति भी जानी गई। इस मौके पर एसडीएम अतरौली पंकज कुमार, सहायक चुनाव अधिकारी कौशल कुमार समेत अन्य मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी