कोरोना को लेकर अलीगढ़ प्रशासन अलर्ट, गांव-गांव सक्रिय हुई निरागनी समितियां Aligarh news

कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है। अब गांव-गांव निरागनी समितियों को सक्रिय कर दिया गया है। यह समितियां थर्मल स्क्रीनिंग के साथ लक्षण बाले व्यक्तियों को दवा का वितरण कर रही हैं। डीएम ने वीडियो कांफ्रसिंग से प्रशासन को इसके लिए दिशा निर्देश दिए।

By Anil KushwahaEdited By: Publish:Sat, 08 May 2021 12:44 PM (IST) Updated:Sat, 08 May 2021 01:14 PM (IST)
कोरोना को लेकर अलीगढ़ प्रशासन अलर्ट, गांव-गांव सक्रिय हुई निरागनी समितियां Aligarh news
कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है।

अलीगढ़, जेएनएन । कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है। अब गांव-गांव निरागनी समितियों को सक्रिय कर दिया गया है। यह समितियां थर्मल स्क्रीनिंग के साथ लक्षण बाले व्यक्तियों को दवा का वितरण कर रही हैं। डीएम ने वीडियो कांफ्रसिंग के माध्यम से प्रशासन को इसके लिए दिशा निर्देश दिए। इस पर अब प्रशासन ने काम शुरू कर दिया है। गुरुवार को निगरानी समितियां सक्रिय हुईं। तहसीलवार यह भ्रमण में लगी हैं। देहात क्षेत्र में निगरानी समितियों के एडीएम प्रशासन व शहरी क्षेत्र में एडीएम सिटी पर्यवेक्षक होंगे।

नोडल अधिकारी नामित

अब लोगों पर नजर रखने के लिए प्रभारी डीएम ने नोडल अधिकारी व पर्यवेक्षक बनाए हैं। इसमें तहसील खैर कोरोना का हाटस्पाट बना हुआ है। यहां पर्यवेक्षण का जिम्मा एसडीएम न्यायिक राकेश कुमार पटेल को सौंपा गया है। खैर एसडीएम व ईओ जट्टारी को नोडल अधिकारी बनाया गया है। वहीं, कोल तहसील का नोडल अधिकारी एसडीएम कोल व ईओ पिलखना को बनाया गया है। तहसील इगलास में एसडीएम इगलास व ईओ बेसवां को नोडल अधिकारी बनाया गया है। तहसील अतरौली में ईओ अतरौली और एसडीएम अतरौली को नोडल अधिकारी होंगे। इन तहसीलों में एडीएम प्रशासन देवी प्रासद पाल पर्यवेक्षक होंगे।

chat bot
आपका साथी