CBSE Board : संत फिडेलिस के अक्षत भारद्वाज को मिला जिले में पहला स्‍थान Aligarh news

ओएलएफ स्कूल की ध्रुवी वार्ष्णेय और बाबू कान्वेंट स्कूल जट्टारी ने 99.3 फीसद अंकों के साथ संयुक्त रूप से दूसरा और संत फिडेलिस स्कूल के अरुण राजपूत ने 99.2 फीसद अंकों के साथ जिले में तीसरा स्थान हासिल किया। टॉप-10 सूची में 19 विद्यार्थियों ने जगह बनाई।

By Anil KushwahaEdited By: Publish:Tue, 03 Aug 2021 05:34 PM (IST) Updated:Tue, 03 Aug 2021 05:34 PM (IST)
CBSE Board : संत फिडेलिस के अक्षत भारद्वाज को मिला जिले में पहला स्‍थान Aligarh news
सीबीएसई हाई स्कूल का परिणाम मंगलवार को जारी किया गया।

अलीगढ़, जेएनएन। सीबीएसई हाई स्कूल का परिणाम मंगलवार को जारी किया गया। इसमें संत फिडेलिस सीनियर सेकेंडरी स्कूल के अक्षत भारद्वाज ने 99.5 फीसद अंकों के साथ जिले में पहला स्थान हासिल किया।

ये रही स्‍थिति

ओएलएफ स्कूल की ध्रुवी वार्ष्णेय और बाबू कान्वेंट स्कूल जट्टारी ने 99.3 फीसद अंकों के साथ संयुक्त रूप से दूसरा और संत फिडेलिस स्कूल के अरुण राजपूत ने 99.2 फीसद अंकों के साथ जिले में तीसरा स्थान हासिल किया। टॉप-10 सूची में 19 विद्यार्थियों ने जगह बनाई। बाबूजी कान्वेंट जट्टारी के कृष्ण कुमार भी द्वितीय स्थान पर शामिल हो गए हैं।

chat bot
आपका साथी