अलीगढ़ में फुहारों के बीच रथ पर निकले महाराजा अग्रसेन, जयकारों से गूंजा शहर

अग्रवाल युवा संगठन की ओर से किया गया आयोजन मेरठ व आगरा से जुटे दिग्गज।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Oct 2021 08:01 PM (IST) Updated:Sun, 17 Oct 2021 08:01 PM (IST)
अलीगढ़ में फुहारों के बीच रथ पर निकले महाराजा अग्रसेन, जयकारों से गूंजा शहर
अलीगढ़ में फुहारों के बीच रथ पर निकले महाराजा अग्रसेन, जयकारों से गूंजा शहर

जासं, अलीगढ़ : चहुंओर ढोल-नगाड़े की थाप..। जगह-जगह पुष्पवर्षा..। छटा बिखेरती झांकियां और गगनचुंबी जयकारे..। कुछ ऐसा ही अद्भुत नजारा रविवार को महाराजा अग्रसेन जयंती पर देखने को मिला। बारिश की फुहारे के बीच अग्रसेन महाराज रथ पर सवार होकर शहर में निकले। बारिश ने व्यवस्थाओं में खलल जरूर डाला, लेकिन युवाओं का जोश कम नहीं था। बाजारों से झांकियां गुजरीं तो जयकारों से शहर गूंज उठा। अग्रवाल युवा संगठन की ओर से अग्रसेन चौक पर भव्य आयोजन हुआ। इसमें आगरा व मेरठ समेत विभिन्न जगहों से आए दिग्गज शामिल हुए।

महाराजा अग्रसेन की 5145वीं जयंती पर रसलगंज स्थित अग्रसेन चौक पर सुबह आठ बजे संगठन के सदस्यों ने अग्रसेन की मूर्ति पर माल्यार्पण किया। इसके बाद महायज्ञ करवाया गया। इसमें मुख्य यजमान मुकेश सिघल व रीमा सिघल रहे। मौसम खराब होने से मुख्य अतिथि उत्तराखंड के विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद्र अग्रवाल नहीं आ सके। जयंती संयोजक निकुंज अग्रवाल ने उत्तर प्रदेश सरकार में दर्जा प्राप्त मंत्री राकेश गर्ग, मेरठ के सांसद राजेंद्र अग्रवाल, बुलियन फेडरेशन आफ इंडिया के चेयरमैन अजय गर्ग, विद्या प्लाई एंड बो‌र्ड्स प्राइवेट लिमिटेड के चेयरमैन अशोक कुमार अग्रवाल, परम ग्रुप आफ कंपनीज के चेयरमैन राजीव कुमार अग्रवाल, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के हरियाणा प्रभारी विवेक बंसल का बैज लगाकर व पटका पहनाकर स्वागत किया। संस्था के महामंत्री नवीन अग्रवाल (जलेसर) ने भाजपा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य डा. राजीव कुमार का स्वागत किया। संचालन पूर्व अध्यक्ष प्रांजुल गर्ग ने किया।

अहिंसा व शांति के प्रतीक थे अग्रसेन

मेरठ सांसद राजेंद्र अग्रवाल व अन्य वक्ताओं ने महाराजा अग्रसेन की गौरवगाथा पर प्रकाश डाला। कहा, महाराजा अग्रसेन अहिसा और शांति के प्रतीक हैं। त्याग, करुणा, अहिसा, शांति और समृद्धि के लिए पहचाने जाते हैं। वे समाजवादी विचारधारा वाले महान सम्राट थे। राकेश गर्ग ने कहा कि हम हम दुनिया के पहले अहिसावादी, शांतिप्रिय, नैतिकतावादी, महान सम्राट की जयंती मना रहे हैं। उन्होंने व्यापार को दिशा दी। कभी भेदभाव की भावना नहीं रखी। उन्होंने प्रतिस्पर्धा नहीं, बल्कि सहयोग का भाव सिखाया। हमें आने वाली पीढ़ी को उनके बारे में जानकारी देनी चाहिए।

झांकियों ने मोहा मन, पुष्पवर्षा

तीसरे पहर करीब तीन बजे निकली शोभायात्रा में महाराजा अग्रसेन का डोला, मां लक्ष्मी, सरस्वती, राधा-कृष्ण की झांकियों ने मन मोहा। सिदूरी हनुमान, काली की सवारी, 18 राजकुमार आकर्षण का केंद्र रहे। दिल्ली व महाराष्ट्र से आए बैंड ने बारिश के बीच भी समां बांधा। इसके व्यवस्थापक ऋषभ गर्ग थे। अग्रसेन चौक से शुरू होकर शोभायात्रा रेलवे रोड, मीरीमल प्याऊ, पत्थरबाजार, मामू भांजा, कंपनीबाग, शीशियापाड़ा होते हुए रामलीला मैदान पर समाप्त हुई। ट्रैफिक डायवर्ट किया गया था। पुलिस प्रशासन अलर्ट रहा।

इन्हें मिला सम्मान

चंद्रप्रकाश अग्रवाल को अग्रविभूति सम्मान से नवाजा गया। समाजसेवा के क्षेत्र में हिमांशु गर्ग, चिकित्सा के क्षेत्र में डा. मीनाक्षी गोयल, शिक्षा में डा. धीरेंद्र कुमार अग्रवाल, विधि में एडवोकेट गोपाल प्रसाद अग्रवाल व वृयोवृद्ध भगवान देवी अग्रवाल को सम्मानित किया गया।

अग्रज्योति के अंक का विमोचन

अग्रज्योति पत्रिका के 28वें अंक का विमोचन किया गया। इसके संपादक प्रशांत गर्ग रहे। इस दौरान कोषाध्यक्ष अंकित गुप्ता, उपमंत्री अंकित अग्रवाल, मीडिया प्रभारी प्रशांत अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष सीए लोकेश अग्रवाल, सीए निगम अग्रवाल, डा. प्रतीक अग्रवाल, ऋषभ गर्ग, दुर्गेश अग्रवाल, आशीष अग्रवाल, निदेशक भव्य अग्रवाल, राहुल गोयल, सीए प्रखर गर्ग, इंजीनियर आकाश गर्ग, विवेक अग्रवाल, शोभित, नितेश, मोहित, आकाश, सोनू, शरद बंसल, राहुल गर्ग, अंकुर, अभिनव, पीयूष तायल, दिव्यांश, पुनीत गर्ग, कल्पित, शौर्य, सागर मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी