Big decision of the administration : सैंपल देने के बाद जांच रिपोर्ट आने तक मरीजों को रहना होगा आइसोलेट Aligarh news

कोरोना संक्रमण रोकने के लिए अब प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है। अब सैंपल सैंपल देने के बाद जांच रिपोर्ट आने तक मरीजों को रहना होगा आइसोलेटदेने के बाद जांच रिपोर्ट आने तक मरीजों को अाइसोलेट रहना होगा।

By Anil KushwahaEdited By: Publish:Sat, 08 May 2021 04:14 PM (IST) Updated:Sat, 08 May 2021 04:34 PM (IST)
Big decision of the administration : सैंपल देने के बाद जांच रिपोर्ट आने तक मरीजों को रहना होगा आइसोलेट Aligarh news
कोरोना संक्रमण रोकने के लिए अब प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है।

अलीगढ़, जेएनएन ।  कोरोना संक्रमण रोकने के लिए अब प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है। अब सैंपल सैंपल देने के बाद जांच रिपोर्ट आने तक मरीजों को रहना होगा आइसोलेट देने के बाद जांच रिपोर्ट आने तक मरीजों को आइसोलेट रहना होगा। शासन के निर्देश पर प्रभारी डीएम ने इसके लिए नोडल अधिकारी बना दिए हैं। इन सभी नोडल अधिकारी की निगरानी के लिए पर्यवेक्षक भी बनाए गए है।

खैर एसडीएम व ईओ जट्टारी को नोडल अधिकारी बनाया गया

सीडीओ की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि तहसील खैर कोरोना का हाटस्पाट बना हुआ है। यहां पर्यवेक्षक सैंपल देने के बाद जांच रिपोर्ट आने तक मरीजों को रहना होगा । आइसोलेट का जिम्मा एसडीएम न्यायिक राकेश कुमार पटेल को सौंपा गया है। खैर एसडीएम व ईओ जट्टारी को नोडल अधिकारी बनाया गया है। वहीं, कोल तहसील का नोडल अधिकारी एसडीएम कोल व ईओ पिलखना को बनाया गया है। तहसील इगलास में एसडीएम इगलास व ईओ बेसवां को नोडल अधिकारी बनाया गया है। तहसील अतरौली में ईओ अतरौली और एसडीएम अतरौली को नोडल अधिकारी होंगे। इन तहसीलों में एडीएम प्रशासन देवी प्रासद पाल पर्यवेक्षक होंगे। सीएम की वीडियो कांफ्रेसिंग में दिशा निर्देश मिलने के बाद यह फैसला लिया गया है। इसी के चलते अब गांव में निगरानी समितियों को सक्रिय कर दिया गया है। सभी समितियां गांव गांव पहुंच रही हैं। लोगों को दवाएं बांटी जा रही हैं। संदिग्ध लोगों के सैंपल भरे जाएंगे। इसमें जांच रिपोर्ट आने तक उसे होम क्वारटाइन किया जाएगा। अगर, घर में जगह नहीं होगी तो तहसीलवार बनाए क्वारटाइन सेंटर में रखा जाएगा।

chat bot
आपका साथी