डेढ़ साल मुसीबत झेलने के बाद सर्विस रोड ने आसान किया सफर

आगरा हाईवे पर मंदिर का नगला के पास हाईवे की सर्विस रोड का निर्माण शुरू करा दिया गया है। दैनिक जागरण की खबर के बाद भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने सुध ली। अब सर्विस रोड से वाहन आसानी से निकल रहे हैं।

By Anil KushwahaEdited By: Publish:Tue, 07 Dec 2021 12:34 PM (IST) Updated:Tue, 07 Dec 2021 12:46 PM (IST)
डेढ़ साल मुसीबत झेलने के बाद सर्विस रोड ने आसान किया सफर
आगरा हाईवे पर मंदिर का नगला के पास हाईवे की सर्विस रोड का निर्माण शुरू करा दिया गया है।

अलीगढ़, जागरण संवाददाता। आगरा हाईवे पर मंदिर का नगला के पास हाईवे की सर्विस रोड का निर्माण शुरू करा दिया गया है। दैनिक जागरण की खबर के बाद भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने सुध ली। अब सर्विस रोड से वाहन आसानी से निकल रहे हैं। इससे दिल्ली की ओर जाने वाले लोगाें को काफी सुविधा होगी। 

बदहाल थी गाजियाबाद अलीगढ़ हाइवे की सर्विस रोड

मंदिर का नगला के पास करीब डेढ़ साल से जलभराव था। इससे गाजियाबाद-अलीगढ़ हाईवे की सर्विस रोड बदहाल हो गई थी। सड़क पूरी तरह से उखड़ गई थी और निचले सतह तक मिट्टी दिखने लगी थी। काफी हंगामे के बाद एनएचएआई के अधिकारियों ने पत्थर डलवा दिए थे, मगर उसपर रोलर नहीं चलने से पत्थर उखड़ गए। इसके बाद यह वाहनों के पहिए से उछलकर लोगों को लगने लगे। तमाम राहगीर भी घायल हो जाते थे। तमाम बार ट्रक, डीसीएम और छोटे वाहन पलटकर गिर जाया करते थे, इससे घंटों जाम लग जाया करता था। दैनिक जागरण इस मुद्दे को लगातार उठाता रहा। अंत में एनएचएआई के अधिकारियों ने सुधि ली और हाईवे की सर्विस रोड का निर्माण शुरू करा दिया। मंदिर के नगला से दिल्ली की ओर जाने वाले सर्विस रोड पर बड़े-बड़े गढ्ढे थे,उसे भर दिया गया है। इससे वाहनों को निकलने में तब दिक्कत नहीं हो रही है। उधर, खेरेश्वरधाम की ओर से शहर की ओर आने पर सर्विस रोड सबसे अधिक खस्ताहाल में थी। उसे भी ठीक कर दिया गया है। तारकोल की सड़क बनने से अब वह मार्ग पूरी तरह से समतल हो गया है। एनएचएआई ने सड़क को काफी ऊंचा भी कर दिया है, जिससे बारिश के दिनों में जलभराव की समस्या भी नहीं रहेगी। उधर, कानपुर की तरफ निकलने वाले सर्विस रोड को भी ठीक कर दिया गया है। उसपर बने गड्ढों को भर दिया गया है। इससे दोनों अब सर्विस रोड से निकलना आसान हो गया है।

इनका कहना है

जलभराव के चलते काम नहीं हो पा रहा था। मगर, राहगीरों की दिक्कतों को देखते हुए सर्विस रोड का निर्माण करा दिया गया है। सर्विस रोड काफी ऊंची है, जिससे पानी नहीं रुकेगा। हाईवे की अब सभी सर्विस रोड ठीक हैं।

पीपी सिंह, परियोजना प्रबंधक, एनएचएआई

chat bot
आपका साथी