आखिरकार अलीगढ़ के इस गांव में क्यों हो रही है डेंगू से निरंतर मौत?, एक और महिला मरी

अतरौली तहसील क्षेत्र के गांव भवीगढ़ में एक और महिला की मौत हो गई। अहम बात यह है कि 15 दिन के अंदर चार लोगों की मौत हो चुकी है। कई लोग इसकी चपेट में हैं।

By Mukesh ChaturvediEdited By: Publish:Mon, 12 Nov 2018 06:18 PM (IST) Updated:Mon, 12 Nov 2018 06:18 PM (IST)
आखिरकार अलीगढ़ के इस गांव में क्यों हो रही है डेंगू से निरंतर मौत?, एक और महिला मरी
आखिरकार अलीगढ़ के इस गांव में क्यों हो रही है डेंगू से निरंतर मौत?, एक और महिला मरी

अलीगढ़ (जेएनएन)। अतरौली तहसील क्षेत्र के गांव भवीगढ़ में एक और महिला की मौत हो गई। अहम बात यह है कि 15 दिन के अंदर चार लोगों की मौत हो चुकी है। कई लोग इसकी चपेट में हैं। निरंतर हो रही मौत से ग्रामीण भयभीत हैं।

गांव भवीगढ़ की 55 वर्षीय राजवती को पिछले सात दिन से बुखार था। परिजनों ने अतरौली में एक प्राइवेट चिकित्सक को दिखाया। तबियत में सुधार न होने पर परिजन अलीगढ़ के दीनदयाल अस्पताल ले गए, लेकिन चिकित्सकों ने जांच के बाद डेंगू घोषित कर दिया। सोमवार को इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई।

नहीं किया गया दवा का छिड़काव

खास बात यह है कि 15 दिन के अंदर इसी गांव के 16 वर्षीय सौरभ, 32 वर्षीय सौरभ, 55 वर्षीय नाथूराम की डेंगू से मौत हो गई थी। ग्रामीणों का आरोप है कि स्वास्थ्य विभाग की एक टीम गांव में आई थी। इलाज के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की गई। छिड़काव की दवा दे दी गई, मगर छिड़काव नहीं किया गया।

स्वास्थ्य विभाग पर लगाए आरोप

ग्रामीणों का आरोप है कि पंद्रह दिन पहले स्वास्थ्य विभाग की टीम यहां आई थी, लेकिन खानापूर्ति की गई। मरीजों की ठीक से जांच की गई होती तो शायद ऐसी नौबत नहीं आती। ग्रामीणों को बचाया जा सकता था।

chat bot
आपका साथी