शाहजहांपुर की घटना के विरोध में 20 अक्टूबर को न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे अलीगढ़ में अधिवक्ता

दि अलीगढ़ बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू कराने के लिए प्रस्ताव भी किया तैयार।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Oct 2021 08:12 PM (IST) Updated:Tue, 19 Oct 2021 08:12 PM (IST)
शाहजहांपुर की घटना के विरोध में 20 अक्टूबर को न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे अलीगढ़ में अधिवक्ता
शाहजहांपुर की घटना के विरोध में 20 अक्टूबर को न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे अलीगढ़ में अधिवक्ता

जासं, अलीगढ़ : शाहजहांपुर में गोली मारकर की गई अधिवक्ता की हत्या पर दि अलीगढ़ बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने रोष व्यक्त किया है। अधिवक्ताओं ने प्रस्ताव तैयार करके एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग की है। वहीं घटना के विरोध में बुधवार को अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत रहकर प्रदर्शन करेंगे और डीएम को ज्ञापन सौंपेंगे।

बार कौंसिल आफ उत्तर प्रदेश के आह्वान पर मंगलवार शाम को दि अलीगढ़ बार एसोसिएशन की आम सभा की बैठक आयोजित की गई। इसकी अध्यक्षता अध्यक्ष बृजेश कुमार सिंह व संचालन महासचिव संजय पाठक ने किया। बैठक में बार कौंसिल के पत्र को पढ़कर सुनाया गया और शाहजहांपुर कोर्ट परिसर में अधिवक्ता भूपेंद्र सिंह की गोली मारकर हत्या किए जाने की घटना रोष व्यक्त किया गया। इस दौरान दो मिनट का मौन रखकर अधिवक्ता को श्रद्धांजलि भी दी गई। निर्णय लिया गया कि एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने के लिए सरकार से अनुरोध किया जाएगा। साथ ही मांग रखी गई कि अधिवक्ता के परिवार को 50 लाख का मुआवजा व एक आश्रित को सरकारी नौकरी दी जाए। अधिवक्ता के परिवार को सहायता व नौकरी दिलाने की बात कही। इस दौरान बरेली व प्रदेश के अन्य जिलों में अधिवक्ताओं के साथ हुईं घटनाओं में आश्रितों को सहायता देने की बात कही गई। अधिवक्ताओं ने चेतावनी दी कि उनकी मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार नहीं किया गया तो वे आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। आंदोलन के लिए सड़क पर उतर सकते हैं। आंदोलन से जनता को होने वाली असुविधा के लिए शासन और प्रशासन जिम्मेदार होंगे। वक्ताओं ने यह भी कहा कि आजकल अधिवक्ताओं के टारगेट किया जा रहा है, उसके बाद भी शासन-प्रशासन सुरक्षा पर ध्यान नहीं दे रहा है। सरकार को अधिवक्ताओं की सुरक्षा के लिए ठोक नीति बनानी चाहिए, ताकि वे निर्भीक होकर अपना काम कर सकें और लोगों के इंसाफ दिला सकें।

chat bot
आपका साथी