शाहजहांपुर की घटना के विरोध में अधिवक्ताओं ने किया प्रदर्शन

शाहजहांपुर में अधिवक्ता की गोली मारकर हत्या के विरोध में बुधवार को दि अलीगढ बार एसोसिएशन ने प्रदर्शन किया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Oct 2021 09:09 PM (IST) Updated:Wed, 20 Oct 2021 09:09 PM (IST)
शाहजहांपुर की घटना के विरोध 
में अधिवक्ताओं ने किया प्रदर्शन
शाहजहांपुर की घटना के विरोध में अधिवक्ताओं ने किया प्रदर्शन

जासं, अलीगढ़ : शाहजहांपुर में अधिवक्ता की गोली मारकर हत्या के विरोध में बुधवार को दि अलीगढ़ बार एसोसिएशन ने कचहरी के गेट पर प्रदर्शन किया। इस दौरान एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने समेत तमाम मांगों को लेकर अधिवक्ताओं ने एसीएम अंजुम बी को डीएम के नाम ज्ञापन सौंपा। वहीं विरोध स्वरूप अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत रहे। इसे वादगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

बार कौंसिल आफ उत्तर प्रदेश के आह्वान पर दि अलीगढ़ बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने बुधवार को हड़ताल रखी। इस दौरान शाहजहांपुर कोर्ट परिसर में अधिवक्ता भूपेंद्र सिंह की गोली मारकर हत्या की घटना को लेकर रोष व्यक्त किया गया। अधिवक्ताओं ने गेट पर आकर प्रदर्शन किया। इससे वादगीरों को काफी परेशानी उठानी पड़ी। एसोसिएशन के अध्यक्ष बृजेश कुमार सिंह व महासचिव संजय पाठक ने कहा कि अधिवक्ता के परिवार को 50 लाख का मुआवजा व एक आश्रित को सरकारी नौकरी दी जाए। साथ ही बरेली व प्रदेश के अन्य जिलों में अधिवक्ताओं के साथ हुईं घटनाओं में आश्रितों को सहायता देने की मांग की गई। अधिवक्ताओं ने ज्ञापन भी सौंपा। इस दौरान पूर्व अध्यक्ष जगदीश सारस्वत, विजय शर्मा, प्रतीक चौधरी, काजी परवेज, दिनेश शर्मा, कौशल बघेल, मिर्जा अनीस बेग, उमेश पाठक, साकिर, शैलेश रावत, देवेंद्र जादौन, सुरेंद्र कुमार, उदयवीर सिंह राना, विजयपाल सिंह, वीनू गुप्ता, ब्रजेश कुमार, ललित गौतम, सुरेश कुमार, शेरसिंह सूर्यवंशी, वेद प्रकाश, दिनेश सिंह, राघवेंद्र शर्मा, असलम, देवेंद्र कुमार आदि मौजूद थे।

अधिवक्ताओं की प्रमुख मांग

-अधिवक्ताओं ने दीवानी के गेट पर आकर किया प्रदर्शन किया।

- अधिवक्ता की सुरक्षा के लिए एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग को लेकर एसीएम को सौंपा ज्ञापन

-अधिवक्ता के परिवार को 50 लाख का मुआवजा व एक आश्रित को सरकारी नौकरी दी जाए

-बरेली व प्रदेश के अन्य जिलों में अधिवक्ताओं के साथ हुईं घटनाओं में आश्रितों को सहायता देने की मांग की गई।

chat bot
आपका साथी