निर्देशों का पालन न करने पर दुकानदारों के खिलाफ प्रशासन सख्‍त, काटे चालान Aligarh news

कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रदेश सरकार द्वारा आंशिक कफ्र्यू लगाया गया है। इस दौरान सिर्फ आवश्यक वस्तुओं की बिक्री के लिए समय सीमा निर्धारित की गई है। शनिवार को बाजार में अनावश्यक खुली हुई दुकानों को प्रशासन व पुलिस टीम ने बंद कराया।

By Anil KushwahaEdited By: Publish:Sun, 09 May 2021 03:16 PM (IST) Updated:Sun, 09 May 2021 03:16 PM (IST)
निर्देशों का पालन न करने पर दुकानदारों के खिलाफ प्रशासन सख्‍त, काटे चालान Aligarh news
शटर में झांककर दुकान खुले होने की जानकारी लेता पुलिसकर्मी।

अलीगढ़, जेएनएन । कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रदेश सरकार द्वारा आंशिक कफ्र्यू लगाया गया है। इस दौरान सिर्फ आवश्यक वस्तुओं की बिक्री के लिए समय सीमा निर्धारित की गई है। शनिवार को बाजार में अनावश्यक खुली हुई दुकानों को प्रशासन व पुलिस टीम ने बंद कराया। इस दौरान चालन कर दो हजार रुपये का शुल्क भी बसूल किया।

 

एएसआई ने पुलिस टीम के साथ किया निरीक्षण

नायब तहसीलदार प्रवेश कुमार ने बताया कि डीएम चंद्रभूषण सिंह के आदेश व एसडीएम कुलदेव सिंह के निर्देश पर एसआइ सुबोध कुमार व पुलिस टीम के साथ कस्बे का निरीक्षण किया गया। इस दौरान कुछ दुकानदारों द्वारा आंशिक कफ्र्यू का पालन न करते हुए दुकानें खोली गई थी। वहीं लोग कस्बे में बिना मास्क लगाकर घूम रहे थे। इससे कोरोना महामारी फैलने का खतरा बना हुआ है। उन्होंने बताया कि कार्रवाई करते हुए अनावश्यक खुली दुकानों को बंद कराया गया और बिना मास्क घूम रहे लोगों के चालान किए गए हैं। चालक कर दो हजार रुपये का शुल्क बूसल किया गया।

chat bot
आपका साथी