जीव जंतुओं पर उदासीन न हो प्रशासन, अलीगढ़ नुमाइश में बोले वक्ता

नुमाइश के मुक्ताकाश मंच पर रविवार को एसजीसीए नेटवर्क की ओर से जीव जंतु रक्षा महासम्मेलन का आयोजन किया गया। चेयरमैन दधीचि पीएल शिरोमणि ने कहा कि कृषि एवं मानव विकास में जीव और जंतुओं का महत्व है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Feb 2021 09:40 PM (IST) Updated:Sun, 28 Feb 2021 09:40 PM (IST)
जीव जंतुओं पर उदासीन न हो प्रशासन, अलीगढ़ नुमाइश में बोले वक्ता
जीव जंतुओं पर उदासीन न हो प्रशासन, अलीगढ़ नुमाइश में बोले वक्ता

जागरण संवाददाता, अलीगढ़ : नुमाइश के मुक्ताकाश मंच पर रविवार को एसजीसीए नेटवर्क की ओर से जीव जंतु रक्षा महासम्मेलन का आयोजन किया गया। चेयरमैन दधीचि पीएल शिरोमणि ने कहा कि कृषि एवं मानव विकास में जीव और जंतुओं का महत्व है। इनकी रक्षा कर स्वयं को स्वास्थ्य बनाओ एवं शुद्ध शाकाहार बने रहो। इस कार्य में प्रशासन को उदासीनता नहीं दिखानी चाहिए एवं गोशालाओं के संचालन में स्वयंसेवी संस्थाओं को भी अनूठी भूमिका निभानी चाहिए। अध्यक्षता दिनेश सिंह व संचालन गौरव अग्रवाल ने किया। सम्मेलन में कासगंज, मथुरा, एटा के पदाधिकारियों ने भाग लिया। जिला प्रभारी त्रिलोक सिंह को जिला प्रभारी घोषित किया गया। राजेंद्र गुप्ता, इमरान उद्दीन खिलजी व प्रीति सिंह का सहयोग रहा।

......

मालवीय ने दान लेकर बनवाया बनारस हिदू विश्वविद्यालय

जासं, अलीगढ़ : उत्तर प्रदेश जर्नलिस्ट एसोसिएशन की ओर से रविवार को नुमाइश स्थित कृष्णांजलि नाट्यशाला में भारतरत्न पंडित मदन मोहन मालवीय का देश के विकास में योगदान विषय पर संगोष्ठी हुई। अध्यक्षता शिक्षाविद् डा. विशन बहादुर व संचालन जिला महामंत्री पंकज धीरज ने किया। प्रदेश महामंत्री व जिलाध्यक्ष प्रदीप शर्मा व जिला कोषाध्यक्ष तेजवीर सिंह चौहान ने पत्रकारों व अतिथियों को शाल ओढ़ाकर व मालवीय की तस्वीर भेंटकर सम्मानित किया। मुख्य वक्ता शिक्षाविद् डा. महेंद्र कुमार मिश्रा ने मालवीय के कृतित्व व व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। कहा, मालवीय ने दान देकर बनारस हिदू विश्वविद्यालय बनवाया था। डा. गिरिराज किशोर, डा. बीपी पांडेय, डा. संजीव अग्रवाल, प्रांतीय कोषाध्यक्ष ज्ञानेंद्र कुमार शर्मा, प्रांतीय उपाध्यक्ष सचिन भारद्वाज, शंकरलाल, सुरेंद्र प्रजापति, सुरेश शर्मा व अरविद पंडित आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी