मुख्यमंत्री के निरीक्षण को लेकर प्रशासन अलर्ट, दूसरे दिन भी हटवाया अतिक्रमण

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संभावित औचक निरीक्षण व अलीगढ़ मंडल की समीक्षा बैठक को लेकर स्थानीय प्रशासन अलर्ट है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Dec 2020 12:46 AM (IST) Updated:Fri, 18 Dec 2020 12:46 AM (IST)
मुख्यमंत्री के निरीक्षण को लेकर प्रशासन  
अलर्ट, दूसरे दिन भी हटवाया अतिक्रमण
मुख्यमंत्री के निरीक्षण को लेकर प्रशासन अलर्ट, दूसरे दिन भी हटवाया अतिक्रमण

अलीगढ़ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संभावित औचक निरीक्षण व अलीगढ़ मंडल की समीक्षा बैठक को लेकर स्थानीय प्रशासन अलर्ट है। वह किसी भी प्रकार जोखिम नहीं लेना चाहता है। संभावना व्यक्त की जा रही है कि मुख्यमंत्री मथुरा से अलीगढ़ सड़क मार्ग से आएंगे। सीएम कस्बे में अव्यवस्था को देखकर नाराज न हो जाएं इसलिए दुसरे दिन भी अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। सख्ती के चलते दुकानदार स्वयं ही अतिक्रमण हटाते हुए दिखे। गुरुवार को एसडीएम कुलदेव सिंह, सीओ परशुराम सिंह, पीडब्लयूडी की एसडीओ गरिमा गुप्ता, अधिशासी अधिकारी आंजनेय मिश्रा नगर पंचायत कर्मचारियों व पुलिस टीम को लेकर सराय बाजार में सुबह 10 बजे पहुंच गए। टीम को देखकर दुकानदारों में हड़कंप मच गया। समय की नजाकत को देख दुकानदारों ने अपनी दुकानों के सामने से टिनशेड, लोहे के बोर्ड, तिरपाल, तख्त, चबूतरों को हटाना शुरू कर दिया। टीम द्वारा कस्बे में अतिक्रमण को लेकर निशानदेही भी की। अधिकारियों ने दुकानदारों को चेतावनी दी कि जहां तक निशान लगाए गए हैं यदि दुकानदारों ने इससे आगे अतिक्रमण किया तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। अतिक्रमण हटाने का खर्चा भी उन्हीं से वसूल किया जाएगा। वहीं गुरुवार को पैंठ का दिन होने के चलते कस्बे के दुकानदार अतिक्रमण हटाओ अभियान को लेकर सुबह से शाम तक परेशान दिखे। उनकी दुकानदारी भी प्रभावित रही। दुकानदारों का कहना था कि पीडब्लूडी के कार्यालय का जर्जर भवन सड़क के सहारे बना हुआ है। इसे क्यों नहीं हटाया जा रहा। सड़क के समीप बिजली के खंभे भी लगे हुए हैं, जो मार्ग में बाधा बनते हैं। एसडीएम ने बताया कि अतिक्रमण हटने के बाद बिजली के खंभे स्थानांतरित किए जाएंगे। नाले के पुल को भी बड़ा किया जाएगा, जिससे कस्बे में जाम की समस्या न रहे।

chat bot
आपका साथी