चुनावी तैयारियों को परखने के लिए खैर पहुंचे एडीएम वित्त, खामियों को सुधारने के दिए निर्देश Aligarh news

एडीएम वित्त विधान जायसवाल शनिवार को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियां परखने के लिए खैर तहसील पहुंचे। यहां पर इन्होंने कई मतदान केंद्रों का निरीक्षण भी किया। इसके साथ ही उन्‍होंने जन कल्याणकारी शिविर में भी भाग लिया।

By Anil KushwahaEdited By: Publish:Sat, 27 Feb 2021 05:24 PM (IST) Updated:Sat, 27 Feb 2021 05:24 PM (IST)
चुनावी तैयारियों को परखने के लिए खैर पहुंचे एडीएम वित्त, खामियों को सुधारने के दिए निर्देश Aligarh news
एडीएम वित्त विधान जायसवाल शनिवार को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियां परखने के लिए खैर तहसील पहुंचे।

अलीगढ़, जेएनएन : एडीएम वित्त विधान जायसवाल शनिवार को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियां परखने के लिए खैर तहसील पहुंचे। यहां पर इन्होंने कई मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। इसके साथ ही जनकल्याणकारी शिविर में भी भाग लिया। एसडीएम खैर अंजनी कुमार सिंह व न्यायिक तहसीलदार ऊषा सिंह भी इनके साथ रहीं। एडीएम ने विभिन्न मतदान केंद्रों, मतगणना स्थल स्थल व पोलिंग पार्टी रवानगी स्थल का औचक निरीक्षण किया। खामियां मिलने पर सुधार के निर्देश दिए।

अप्रैल में चुनाव कराने की तैयारी

एडीएम वित्त ने कहा कि सरकार अप्रैल में चुनाव कराने की तैयारी कर रही है। ऐसे में अब जिला स्तर पर तैयारियां शुरू हो गई हैं। किसी भी स्तर पर कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। ब्लाक स्तर पर मतणगना व मतदान होना है। ऐसे में यहां पर भी तैयारियां कर ली जाएं। एडीएम वित्त ने कहा कि  पंचायत चुनाब की तैयारियों को लेकर खैर ब्लाक के राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय खैर व टप्पल ब्लॉक के जमुना इंटर कॉलेज में केंद्राेें का निरीक्षण किया। एसडीएम व सीओ को संवेदनशी व अतिसंवेदनशील बूथों के चयन के निर्देश दिए गए हैं। इसके बाद एडीएम वित्त ब्लाक स्तर पर आयोजित जनकल्याणकारी मेले में पहुंचे। यहां पर उन्होंने गांव देहात से आने वाले फरियादियों की समस्याओं की सुनवाई की। निर्देश दिए गए फिलहाल चुनावी माहौल है। ऐसे में गांव देहात में स्कूल, पंचायत घर व शौचालयों से जुड़े हुए ही विकास कार्य कराए जा रहे हैं। हर शुक्रवार को यह जनकल्याणकारी मेला लगना है। ऐसे में इसमें कोई भी लापरवाही नहीं होनी चाहिए। इस मौके पर सभी ब्लाक स्तरीय अफसर मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी