चौधरी चरण सिंह व उनकी बेटी पर अभद्र टिप्‍पणी करने वालों पर कार्रवाई हो Aligarh news

रालोद कार्यकर्ताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री किसान मसीहा स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह व उनकी बेटी के खिलाफ फेसबुक पर अभद्र टिप्पणी करने वाले के खिलाफ तहरीर दी है और अभद्र टिप्पणी करने वाले के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग की है ।

By Anil KushwahaEdited By: Publish:Wed, 04 Aug 2021 05:25 PM (IST) Updated:Wed, 04 Aug 2021 05:34 PM (IST)
चौधरी चरण सिंह व उनकी बेटी पर अभद्र टिप्‍पणी करने वालों पर कार्रवाई हो Aligarh news
थाने में एसआई को तहरीर देते रालोद कार्यकर्ता।

अलीगढ़, जेएनएन। रालोद कार्यकर्ताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री किसान मसीहा स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह व उनकी बेटी के खिलाफ फेसबुक पर अभद्र टिप्पणी करने वाले के खिलाफ तहरीर दी है और अभद्र टिप्पणी करने वाले के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग की है ।

आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई का आश्‍वासन

कस्बा में राष्ट्रीय लोक दल कार्यकर्ताओं ने चौधरी चरण सिंह अमर रहे चौधरी अजीत सिंह अमर रहे जयंत चौधरी जिंदाबाद राष्ट्रीय लोकदल जिंदाबाद किसान एकता जिंदाबाद के नारे लगाते हुए थाने के एसआई राजेश सिंह को तहरीर दी। थाना अध्यक्ष हरिभान सिंह राठौर ने राष्ट्रीय लोक दल कार्यकर्ताओं को आश्वासन दिया कि आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करके सख्त कार्यवाही की जाएगी। उसके बाद पूरे कस्बा में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने निकाली रैली और कहा श्रद्धेय चौधरी साहब हमारे देश की आन बान शान व किसान मसीहा थे हम चौधरी साहब के साथ ऐसी अशोभनीय टिप्पणी करने वाले को कड़ी सजा दिलवाकर रहेंगे।

यह लोग रहे उपस्‍थित

इस मौके पर मास्टर केवल सिंह चौधरी प्रहलाद सिंह चौधरी सत्यवीर सिंह सत्तो जिला अध्यक्ष अखिल भारतीय जाट आरक्षण संघर्ष समिति अनिल चौधरी प्रधान कन्नू सोनिया सिंह पूर्व प्रधान संजीव सूर्यवंशी ऋषि पाल सिंह अंकित ठाकुरेला वीरू चौधरी धर्मेंद्र चौधरी अशोक फौजदार राजेश चौधरी मनोज चौधरी राकेश सिंह पूर्व प्रधान हरिओम सिंह पूर्व प्रधान सहित सैकड़ों आर एल डी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

इगलास में भी लोगों में रोष

देश के पूर्व प्रधानमंत्री व किसानों के मसीहा स्व. चौधरी चरण सिंह व जाट समाज के संबंध में इंटरनेट मीडिया पर एक व्यक्ति द्वारा अशोभनीय टिप्पणी करने पर रालोद नेताओं में रोष है। इगलास में रालोद के जिलाध्यक्ष कालीचरन सिंह के नेतृत्व में बुधवार को कार्यकर्ताओं ने कोतवाली पर प्रदर्शन करते हुए रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए तहरीर दी है। जिलाध्यक्ष कालीचरन सिंह का कहना है कि दिल्ली के यशपाल हेवा नामक व्यक्ति की फेसबुक आईडी से पूर्व प्रधानमंत्री स्व. चौधरी चरण सिंह व जाट समाज के संबंध में पिछले तीन-चार वर्षों से अशोभनीय टिप्पणी की जा रही है। जिससे जाट समाज के साथ ही किसान व मजदूर वर्ग की भावनाए आहत हुई हैं। इउन्होंने कोतवाल को तहरीर देते हुए रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई किए जाने की मांग की है। इस मौके पर हरचरन सिंह, सुरेंद्र सिंह, मनोज ठेनुआं, विनोद करन, पप्पू चौधरी, मुकेश कुमार, गोपाल सिंह आदि थे। वहीं छात्र नेता आदेश चौधरी ने इस संबंध में पुलिस कप्तान से शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि यदि कार्रवाई नहीं हुई तो चौधरी साहब के अनुयाई सड़क पर उतरकर प्रदर्शन करेंगे। इस मौके पर राजकमल सिंह, शांतनु चौधरी, धर्मेंद्र सिंह, अभय चौधरी, प्रेमपाल सिंह आदि थे।

chat bot
आपका साथी