Panchayat elections : जिलाधिकारी के अनुमोदन पर आठ के विरुद्ध गुंडा एक्ट की कार्रवाई Aligarh news

अलीगढ़ जेएनएन । पंचायत चुनाव में शांति व्यवस्था भंग न हो इस लिए पुलिस ने आठ ऐसे लोगों के खिलाफ गुंडा एक्ट की कार्रवाई की है जिनपर आपराधिक मुकदमें दर्ज हैं। इनमें एक क्षेत्र का निवर्तमान प्रधान भी है।

By Anil KushwahaEdited By: Publish:Mon, 19 Apr 2021 01:57 PM (IST) Updated:Mon, 19 Apr 2021 03:15 PM (IST)
Panchayat elections : जिलाधिकारी के अनुमोदन पर आठ के विरुद्ध गुंडा एक्ट की कार्रवाई Aligarh news
पुलिस ने आठ लोगों के खिलाफ गुंडा एक्ट की कार्रवाई की है

अलीगढ़, जेएनएन । पंचायत चुनाव में शांति व्यवस्था भंग न हो इस लिए पुलिस ने आठ ऐसे लोगों के खिलाफ गुंडा एक्ट की कार्रवाई की है जिनपर आपराधिक मुकदमें दर्ज हैं। इनमें एक निवर्तमान प्रधान भी है।

क्षेत्र में इनका खौफ 

कोतवाल प्रदीप कुमार ने बताया कि निवर्तमान प्रधान बबलू पुत्र भगवान सिंह निवासी मौहकमपुर, राजेंद्र पुत्र जालिम सिंह निवासी मौहरैनी, भोला पुत्र सूखा निवासी ब्यौंही, जगदीश उर्फ डाले पुत्र मेघश्याम निवासी मौहकमपुर, रोहताश उर्फ विशाल पुत्र कालीचरन, सलमान पुत्र काले खां निवासी ब्यौंही, छोटू उर्फ दिनेश पुत्र कोमल सिंह निवासी गौंडा मोड इगलास, आरिफ उर्फ फौजी पुत्र समशुददीन निवासी ब्यौंही के खिलाफ जिलाधिकारी अलीगढ़ चंद्रभूषण के अनुमोदन के बाद गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। कोतवाल ने बताया कि यह सभी अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त रहते हैं। इनके भय से समाज को कोई व्यक्ति इनके खिलाफ रिपोर्ट लिखाने व गवाही देने को तैयार नहीं होता है। यह सभी पंचायत चुनाव में भी शांति व्यवस्था भंग कर सकते हैं।

chat bot
आपका साथी