रंजिश नहीं, टशन में चलाई थी गोली

अलीगढ़ : पूर्व मंत्री ख्वाजा हलीम के खानदानी भतीजे पूर्व एएमयू छात्र मोहसिन ख्वाजा पर बुधवार शाम

By JagranEdited By: Publish:Fri, 26 Jan 2018 02:05 AM (IST) Updated:Fri, 26 Jan 2018 02:05 AM (IST)
रंजिश नहीं, टशन  में चलाई थी गोली
रंजिश नहीं, टशन में चलाई थी गोली

अलीगढ़ : पूर्व मंत्री ख्वाजा हलीम के खानदानी भतीजे पूर्व एएमयू छात्र मोहसिन ख्वाजा पर बुधवार शाम हुआ हमला किसी रंजिश में नहीं हुआ, गोली टशन में चलाई गई थी। पब्लिक की मदद से दबोचे सपा नेता सगीर खान के आरोपी भतीजे सुहैल ने पूछताछ में यह बात सामने आई। घायल पूर्व छात्र के पिता हार्डवेयर कारोबारी मुजीब अहमद ने भी रिपोर्ट में हमले की वजह कहासुनी के दौरान फाय¨रग बताई है। गुरुवार को पुलिस ने सुहैल को जेल भेज दिया। फरार बिलाल उर्फ बिल्लू की तलाश जारी है।

सिविल लाइंस क्षेत्र में गोश्त वाली गली निवासी मोहसिन पर यह हमला शाम सात बजे अब्दुल्ला कॉलेज रोड पर हुआ था। मोहसिन अपने दोस्त यूनिस व दानिश के साथ बाइक से घूमने निकला था। बाइक टकराने पर सुहैल, बिलाल से मोहसिन का झगड़ा हुआ, तभी आरोपियों 32 बोर से तमंचे से तीन-चार राउंड फायर कर दिए। गोली मोहसिन के पेट और पैर में लगी। स्थानीय लोगों ने सुहैल को मौके पर ही पकड़ लिया था। तनाव की स्थिति तब हो गई जब मालूम हुआ कि सुहैल पूर्व प्रधान जहीर खान का भी भतीजा है। पूर्व में जहीर के बेटे की केला नगर चौराहे पर हत्या हुई थी। इस हमले को उस घटना से जोड़कर देखा गया। हालांकि, घायल के परिजनों ने ऐसा कोई आरोप नहीं लगाया। इंस्पेक्टर जावेद खान ने बताया कि रिपोर्ट में बाइक टकराने पर हुई कहासुनी के दौरान गोली मारने की बात कही है। रंजिश का कोई जिक्र नहीं है। तमंचा भी बरामद कर लिया। घायल का उपचार मेडिकल में चल रहा है।

chat bot
आपका साथी