अलीगढ़ में सड़क हादसे में घायल युवक की उपचार के दौरान मौत

अलीगढ़ जासं गंगीरी में छर्रा-कासगंज मार्ग पर सड़क हादसे में घायल युवक की घर पर मौत ह

By JagranEdited By: Publish:Sat, 08 May 2021 09:24 PM (IST) Updated:Sat, 08 May 2021 09:24 PM (IST)
अलीगढ़ में सड़क हादसे में घायल युवक की उपचार के दौरान मौत
अलीगढ़ में सड़क हादसे में घायल युवक की उपचार के दौरान मौत

अलीगढ़, जासं: गंगीरी में छर्रा-कासगंज मार्ग पर सड़क हादसे में घायल युवक की घर पर मौत हो गई।

थाना क्षेत्र के गांव मखदूमनगर निवासी दिनेश कुमार पुत्र शिवलाल 20 दिन पूर्व गांव से बाइक द्वारा गंगीरी अपनी पत्नी हेमलता को दवा दिलवाने जा रहा था। उसी समय पीछे से आ रही वैगन-आर गाड़ी ने टक्कर मार दी। इससे दोनों पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें स्वजन मेडिकल कालेज ले गए। वहां दिनेश की हालत में सुधार न होने पर डाक्टर ने उसे शुक्रवार को घर भेज दिया। जहां शनिवार की शाम उसकी मौत हो गई। पत्नी का अभी उपचार चल रहा है। मृतक अपने पीछे तीन बच्चों को रोता-बिलखता छोड़ गया है।

वहीं जवां में शुक्रवार की सुबह मेटाडोर द्वारा ट्रक में पीछे से टक्कर मारने पर हुई दो लोगों की मौत के मामले में मेटाडोर चालक के खिलाफ थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

सुधीर कुमार पुत्र उमेश कुमार निवासी रायपुर सादाब थाना नगीना देहात जनपद बिजनौर का हस्तपुर अलीगढ़ में मधुमक्खी पालन का काम है। सात मई की सुबह उसके यहां काम करने वाला युवक अजय पुत्र रामकुमार निवासी बढ़नपुर बिजनौर व मेटाडोर पर क्लीनर सुभाष पुत्र राजपाल निवासी रायपुर शादाब मधुमक्खी लेकर बिजनौर से अलीगढ़ आ रहे थे। सीडीएफ पुलिस चौकी से आगे आयशा तरीन स्कूल के सामने सुबह करीब पांच बजे मेटाडोर चालक ने सामने जा रहे ट्रक में पीछे से टक्कर मार दी। इसमें अजय व सुभाष की मौके पर ही मौत हो गई। मेटाडोर का चालक गाड़ी छोड़कर भाग गया। मामले में दोनों लोगों का पुलिस द्वारा पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया गया। मामले की रिपोर्ट मधुमक्खी पालक सुधीर कुमार ने मेटाडोर चालक के खिलाफ थाना में दर्ज कराई है।

chat bot
आपका साथी