स्टोर में लगी भीषण आग, करोड़ों के केबल बाक्स जलकर स्वाहा

कासिमपुर पावर हाउस के जवां स्थित एश डंपयार्ड में बने तोशीबा की सब कंस्ट्रक्शन कंपनी मिराज व मुकंद के स्टोर में रविवार की दोपहर भीषण आग लग गई।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Apr 2021 08:16 PM (IST) Updated:Sun, 25 Apr 2021 08:16 PM (IST)
स्टोर में लगी भीषण आग, करोड़ों  
के केबल बाक्स जलकर स्वाहा
स्टोर में लगी भीषण आग, करोड़ों के केबल बाक्स जलकर स्वाहा

अलीगढ़ : कासिमपुर पावर हाउस के जवां स्थित एश डंपयार्ड में बने तोशीबा की सब कंस्ट्रक्शन कंपनी मिराज व मुकंद के स्टोर में रविवार की दोपहर भीषण आग लग गई। स्टोर में रखे करोड़ों रुपये कीमत के केबल बाक्स जलकर खाक हो गए। अग्निशमन की सात गाड़ियों ने घंटों के प्रयास के बाद आग पर काबू पाया। कासिमपुर पावर हाउस परियोजना का स्थानीय कस्बे में पुराना एश डंपयार्ड है, जिसमें नव निर्माणाधीन 660 मेगावाट इकाई में काम कर रही कार्यदाई तोशीबा कंपनी की सब कंस्ट्रक्शन कंपनी मिराज व मुकंद का स्टोर है। बताते हैं इसमें मिराज कंपनी के करीब 134 केबल बाक्स एवं मुकुंद कंपनी के भी बड़ी संख्या में केबल बाक्स रखे थे। रविवार दोपहर अज्ञात कारणों से यार्ड स्थित स्टोर में आग लग गई, जो केबल बाक्सों तक जा पहुंची। हवा का रुख पश्चिम से पूरब की ओर था तो आग ने सभी केबल बाक्स को अपने आगोश में ले लिया। मामले की सूचना गार्डों ने कंपनी के अधिकारियों को दी तो मौके पर सीआइएसएफ के अग्निशमन केंद्र की चार गाड़ियां पहुंच गई। जिले के अग्निशमन केंद्र से भी तीन गाड़ियां पहुंची और आग बुझाने में लग गईं। करीब तीन घंटे के प्रयास के बाद आग पर काबू पाया। इस दौरान स्टोर में रखे मुकुंद कंपनी के 10 बाक्सों को छोड़ सभी केबल बाक्स जलकर खाक हो गए। अग्निकांड में हुई क्षति का अधिकारी कोई सही जवाब नहीं दे सके। जानकारों का मानना है कि अग्निकांड में करीब ढाई से पौने तीन करोड़ नुकसान हो सकता है। इस दौरान मौके पर पहुंचे कासिमपुर पावर हाउस के परियोजना प्रबंधक इंजीनियर आरके वाही ने बताया कि अग्नि कांड से इकाई के काम में कुछ देरी लग सकती है। अन्य अधिकारियों में तोशीबा कंपनी के ओपी मेनवाल व मिराज कंपनी के एचआर मैनेजर असद खान एवं मुकंद सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी