अलीगढ़ में बिल्डर की कार से छह लाख रुपयों से भरा बैग पार

क्वार्सी क्षेत्र में सुरेंद्र नगर स्थित बर्फखाना रोड की घटना बाइक सवार तीन शातिरों ने की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 18 Sep 2021 02:07 AM (IST) Updated:Sat, 18 Sep 2021 02:07 AM (IST)
अलीगढ़ में बिल्डर की कार से छह लाख रुपयों से भरा बैग पार
अलीगढ़ में बिल्डर की कार से छह लाख रुपयों से भरा बैग पार

जासं, अलीगढ़ : क्वार्सी क्षेत्र के सुरेंद्र नगर में बर्फखाना रोड पर शुक्रवार शाम बिल्डर की कार की डिग्गी से शातिरों ने छह लाख रुपयों से भरा बैग उड़ा लिया। सारा घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है। पुलिस शातिरों की तलाश में जुट गई है।

मूलरूप से फफाला मार्केट निवासी सादिक कुरैशी बिल्डर हैं। पिछले कई सालों से सिविल लाइन के अमीर निशा स्थित हसन मंजिल में रहते हैं। बिल्डर के अनुसार दोपहर करीब साढ़े तीन बजे उन्होंने रामघाट रोड स्थित एक्सिस बैंक शाखा से छह लाख रुपये निकाले। जिन्हें बैग में रखकर वे अपनी सुरेंद्र नगर के बर्फखाना रोड स्थित फ‌र्स्ट कंस्ट्रक्शन की साइट पर पहुंच गए। यहां लिंटर डालने का काम चल रहा था। उन्हें लेबर को भुगतान भी करना था। लौटने पर उनकी गाड़ी की डिग्गी खुली मिली, जिसमें से छह लाख रुपये गायब थे। सूचना पर इंस्पेक्टर क्वार्सी विजय सिंह, सीओ सिविल लाइन श्ववेताभ पांडेय आ गए। उन्होंने घटना की जानकारी लेने के साथ सीसीटीवी कैमरे खंगाले। जिसमें एक युवक डिग्गी से रुपयों से भरा बैग निकालते कैद हुआ है। उसके दो साथी पल्सर बाइक पर जाते दिखाई पड़े हैं। सीओ ने बताया कि शातिरों की पहचान कराकर जल्द पकड़ा जाएगा। सूचना पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष संतोष सिंह, शहर अध्यक्ष सलाउद्दीन वसी के नेतृत्व में कार्यकर्ता पहुंच गए और जानकारी ली।

......

ट्रेन से बैग समेत लैपटाप चोरी

जासं, अलीगढ़ : मऊ से दिल्ली आनंद विहार जा रहे युवक का बैग ट्रेन से गायब हो गया। बैग में लैपटाप व नकदी थी। घटना की नौ दिन बाद शुक्रवार को रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। मऊ के कोतवाली क्षेत्र के पशु चिकित्सालय शहादतपुरा निवासी आदर्श कुमार गुप्ता सात सितंबर को मऊ एक्सप्रेस से दिल्ली जा रहे थे। अलीगढ़ स्टेशन पर ट्रेन पहुंची, तभी किसी ने उनकी सीट पर रखा बैग पार कर लिया। बैग में लैपटाप, आठ हजार रुपये, शैक्षिक प्रमाण पत्र थे। प्रभारी इंस्पेक्टर जीआरपी अब्दुल मोइज ने बताया कि जांच की जा रही है।

chat bot
आपका साथी